Hindi

जानिए किस वजह से TRP की लिस्ट में नीचे जा रहा TMKOC?

Hindi

TMKOC को नहीं मिल रही ज्यादा टीआरपी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लोग खूब पसंद करते हैं। यह शो कई सालों से चल रहा है, लेकिन अब धीरे-धीरे इस शो को ज्यादा टीआरपी नहीं मिल रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से लोग नहीं करते शो को पसंद

जब से इस शो में दया बेन यानी दिशा वकानी नहीं आ रही है, तब से लोग इस शो को कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दिलीप जोशी ने कही थी यह बात

हालांकि, एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने भी माना था कि अब इस शो के एपिसोड्स बोरिंग होते जा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लोग कहते हैं यह बात

लोगों को शो के किरदार भी ज्यादा अच्छे नहीं लग रहे हैं, क्योंकि इस में कुछ नयापन नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से लोग करते हैं ट्रोल

वहीं टप्पू सेना इतनी बड़ी होने के बाद भी अब भी बच्चों वाली हरकतें करती है, जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर लेते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कई लोग छोड़ चुके हैं यह शो

14 सालों में कई लोग इस शो को छोड़ भी चुके हैं, जिसकी वजह से इसे लोग कुछ खास पसंद नहीं करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से लोग हुए थे नाराज

वहीं शो के किरदार अपनी रियल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। आपको बता दें जब शैलेष लोढ़ा ने इस शो को छोड़ा था, तब लोग खूब नाराज हो गए थे।

Image credits: Social Media

पति को साइड कर अंकिता लोखंडे ने किया कुछ ऐसा, इंटरनेट पर मचा बवाल, PIX

KKK14 में इन 16 सेलेब्स की हुई एंट्री, देखिए कंफर्म कंटेस्टेंट की LIST

Aarti Singh के Sangeet में अंकिता लोखंडे का जलवा, ये स्टार भी पहुंचे

Ramayana के मेकर ने बेची साबुन, प्यून बनकर बांटी चाय, ऐसे बदली किस्मत