रामायण सीरियल के मेकर रामानंद सागर एक सिंपल फैमिली से थे । उनका जन्म साल 1917 में लाहौर में हुआ था। उनका रियल नेम चंद्रमौली चोपड़ा था।
रामानंद सागर का नाम भारत के घर- घर में विख्यात है। रामायण, विक्रम और बेताल जैसे सीरियल ने ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी दिलाई थी।
रामानंद सागर ने बहुत कम उम्र से फैमिली को सपोर्ट करना शुरु कर दिया था। उन्होंने साबुन बेचने का भी काम किया था।
रामानंद सागर ने ज्वेलरी शॉप में भी काम किया, लंबे समय तक तो वे चपरासी का काम करते रहे। उन्होंने ट्रक क्लीनर का भी काम किया है।
रामानंद सागर ने 32 शॉर्ट स्टोरी, 4 कहानियां, 1 उपन्यास और 2 नाटक लिखे। वह पंजाब के प्रसिद्ध अखबार डेली मिलाप के एडीटर भी थे।
रामानंद सागर ने फिल्मों में अपना करियर एक क्लैपर बॉय के रूप में शुरू किया था। वे पृथ्वी थिएटर में स्टेज मैनेजर के रूप में काम कर चुके थे ।
रामायण सीरियल ने रामानंद सागर को पूरे देश में फेमस कर दिया था। ये सीरियल जब-जब रिले होता है, इसे दर्शकों का खूब प्यार मिलता है।
रामानंद सागर ने बताया कि 'मुझे पढ़ने-लिखने का शौक था और मैं इस काम से जो भी कमाता था उसे अपनी पढ़ाई में लगा देता था.''
YRKKH में होगा बड़ा कांड, ये शख्स लगाएगा अरमान-अभिरा के रिश्ते में आग
रामायण के दूसरे सबसे महंगे एक्टर दारा, क्यों नहीं बनना चाहते थे हनुमान
दुल्हन बनेगी कृष्णा अभिषेक की बहन, हल्दी सेरेमनी में खूब नाचे भाई-भाभी
'रात 3 बजे फोन कर बोला- घर आ जाओ', मनीषा रानी ने सुनाया डरावना अनुभव