Hindi

Ramayana के मेकर ने बेची साबुन, प्यून बनकर बांटी चाय, ऐसे बदली किस्मत

Hindi

रामानंद सागर का रियल नाम

रामायण सीरियल के मेकर रामानंद सागर एक सिंपल फैमिली से थे । उनका जन्म साल 1917 में लाहौर में हुआ था। उनका रियल नेम चंद्रमौली चोपड़ा था।

Image credits: instagram
Hindi

मौत के बाद भी रामानंद सागर की पॉप्युलैरिटी बरकरार

रामानंद सागर का नाम भारत के घर- घर में विख्यात है। रामायण, विक्रम और बेताल जैसे सीरियल ने ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी दिलाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

रामानंद सागर ने छोटे काम से की शुरुआत

रामानंद सागर ने बहुत कम उम्र से फैमिली को सपोर्ट करना शुरु कर दिया था। उन्होंने साबुन बेचने का भी काम किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

रामानंद सागर ने चपरासी, ट्रक क्लीनर का किया काम

रामानंद सागर ने ज्वेलरी शॉप में भी काम किया, लंबे समय तक तो वे चपरासी का काम करते रहे। उन्होंने ट्रक क्लीनर का भी काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

बेहतरीन राइटर भी थे रामानंद सागर

रामानंद सागर ने 32 शॉर्ट स्टोरी, 4 कहानियां, 1 उपन्यास और 2 नाटक लिखे। वह पंजाब के प्रसिद्ध अखबार डेली मिलाप के एडीटर भी थे।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्मों में क्लैपर बॉय से की करियर की शुरुआत

रामानंद सागर ने फिल्मों में अपना करियर एक क्लैपर बॉय के रूप में शुरू किया था। वे पृथ्वी थिएटर में स्टेज मैनेजर के रूप में काम कर चुके थे ।

Image credits: Social Media
Hindi

रामायण ने बदली रामानंद की किस्मत

रामायण सीरियल ने रामानंद सागर को पूरे देश में फेमस कर दिया था।  ये सीरियल जब-जब रिले होता है, इसे दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। 

Image credits: Facebook
Hindi

रामानंद सागर को था पढ़ाई का शौक

रामानंद सागर ने बताया कि 'मुझे पढ़ने-लिखने का शौक था और मैं इस काम से जो भी कमाता था उसे अपनी पढ़ाई में लगा देता था.''

Image credits: instagram

YRKKH में होगा बड़ा कांड, ये शख्स लगाएगा अरमान-अभिरा के रिश्ते में आग

रामायण के दूसरे सबसे महंगे एक्टर दारा, क्यों नहीं बनना चाहते थे हनुमान

दुल्हन बनेगी कृष्णा अभिषेक की बहन, हल्दी सेरेमनी में खूब नाचे भाई-भाभी

'रात 3 बजे फोन कर बोला- घर आ जाओ', मनीषा रानी ने सुनाया डरावना अनुभव