Hindi

YRKKH में होगा बड़ा कांड, ये शख्स लगाएगा अरमान-अभिरा के रिश्ते में आग

Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

गणगौर पूजा के बाद बड़ा तमाशा होता है, अभिरा फिर शक के घेरे में आती है।

Image credits: instagram
Hindi

रूही, चारू और उसके बॉस के बीच अफेयर की बात सबको को बता देती है।

Image credits: instagram
Hindi

चारू के अफेयर की बात सुन सब चौंक जाते हैं और इल्जाम अभिरा पर आता है।

Image credits: instagram
Hindi

संजय, अभिरा की परवरिश और उसकी मां के कैरेक्टर पर सवाल उठाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान चुप रहता है क्योंकि उसे लगता है कि अभिरा ने सारी हदें पार कर दी।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान, अभिरा को उससे और उसके परिवार से दूर रहने के लिए कहता है।

Image credits: instagram
Hindi

अभिरा, अरमान को खूब समझाने की कोशिश करती हैं पर वो नहीं मानता है।

Image credits: instagram
Hindi

आने वाले एपिसोड में देखेंगे रूही, अरमान को अभिरा के खिलाफ भड़काती है।

Image credits: instagram
Hindi

अपकमिंग शो में देखने मिलेगा अरमान,अभिरा को लेकर 1 बड़ा डिसीजन लेगा।

Image credits: instagram

रामायण के दूसरे सबसे महंगे एक्टर दारा, क्यों नहीं बनना चाहते थे हनुमान

दुल्हन बनेगी कृष्णा अभिषेक की बहन, हल्दी सेरेमनी में खूब नाचे भाई-भाभी

'रात 3 बजे फोन कर बोला- घर आ जाओ', मनीषा रानी ने सुनाया डरावना अनुभव

पिता ही नहीं बेटा भी बन चुका Hanuman, सबसे ज्यादा पॉपुलर हुए ये एक्टर