हाल ही में डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' की विजेता बनी मनीषा रानी ने एक इंटरव्यू में अपना कास्टिंग काउच का अनुभव शेयर किया है। उनके साथ यह घटना 'बिग बॉस' के दौरान घटी थी।
मनीषा ने Galatta India से बातचीत में बताया कि उन्होंने 'बिग बॉस' की टीम के एक सदस्य के साथ अपना डांस वीडियो शेयर किया था। लेकिन जब वे बिहार गईं तो इस शख्स ने उन्हें फोन किया था।
मनीषा रानी कहती हैं, "वो हमको उस टाइम फोन किया कि तुमको कलर्स पे नहीं जाना? बिग बॉस नहीं करना? घर जा के बैठ गई। तुम अभी आ जाओ मुंबई।"
26 साल की मनीषा रानी ने आगे कहा, "हम स्पेशल टिकट लेकर मुंबई आए कि मेरा तो बिग बॉस होने वाला है। हालांकि, इसके बाद उनके साथ जो हुआ, उसने उन्हें डरा दिया था।
बकौल मनीषा, "एक बार 3 बजे रात को फोन करके बोलता है कि आ जाओ घर। तो हम बोले कि घर तो नहीं आएंगे। मनीषा के मुताबिक़, इस बात से वह शख्स गुस्सा हो गया था।"
मनीषा रानी के मुताबिक़, इस घटना से उन्हें सबक मिला कि उनकी मदद करने के लिए वहां कोई नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर आप में टैलेंट है तो हो ही जाता है।"
मुंगेर, बिहार की रहने वाली मनीषा रानी ने 2023 में 'बिग बॉस OTT 2' में हिस्सा लिया था और वे इसकी सेकंड रनरअप रही थीं। इसी साल मार्च में उन्होंने 'झलक दिखला जा 11' जीता है।
मनीषा अक्षरा सिंह के 'टिंकिया', टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ के 'जमना पार', पायल देव के ‘नज़र ना लगे’, श्रेया घोषाल, टोनी कक्कड़ के 'बारिश के आने' से जैसे म्यूजिक वीडियो में दिख चुकी हैं।