'रात 3 बजे फोन कर बोला- घर आ जाओ', मनीषा रानी ने सुनाया डरावना अनुभव
TV Apr 23 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
मनीषा रानी की आपबीती
हाल ही में डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' की विजेता बनी मनीषा रानी ने एक इंटरव्यू में अपना कास्टिंग काउच का अनुभव शेयर किया है। उनके साथ यह घटना 'बिग बॉस' के दौरान घटी थी।
Image credits: Instagram
Hindi
बिग बॉस के टीम मेंबर ने किया था फोन
मनीषा ने Galatta India से बातचीत में बताया कि उन्होंने 'बिग बॉस' की टीम के एक सदस्य के साथ अपना डांस वीडियो शेयर किया था। लेकिन जब वे बिहार गईं तो इस शख्स ने उन्हें फोन किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
मनीषा रानी को बिहार से मुंबई बुलाया गया
मनीषा रानी कहती हैं, "वो हमको उस टाइम फोन किया कि तुमको कलर्स पे नहीं जाना? बिग बॉस नहीं करना? घर जा के बैठ गई। तुम अभी आ जाओ मुंबई।"
Image credits: Instagram
Hindi
मनीषा स्पेशल टिकट लेकर मुंबई पहुंचीं
26 साल की मनीषा रानी ने आगे कहा, "हम स्पेशल टिकट लेकर मुंबई आए कि मेरा तो बिग बॉस होने वाला है। हालांकि, इसके बाद उनके साथ जो हुआ, उसने उन्हें डरा दिया था।
Image credits: Instagram
Hindi
'बिग बॉस' टीम मेंबर ने रात 3 बजे किया फोन
बकौल मनीषा, "एक बार 3 बजे रात को फोन करके बोलता है कि आ जाओ घर। तो हम बोले कि घर तो नहीं आएंगे। मनीषा के मुताबिक़, इस बात से वह शख्स गुस्सा हो गया था।"
Image credits: Instagram
Hindi
मनीषा रानी को घटना से मिला सबक
मनीषा रानी के मुताबिक़, इस घटना से उन्हें सबक मिला कि उनकी मदद करने के लिए वहां कोई नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर आप में टैलेंट है तो हो ही जाता है।"
Image credits: Instagram
Hindi
'बिग बॉस OTT' की रनरअप रहीं मनीषा रानी
मुंगेर, बिहार की रहने वाली मनीषा रानी ने 2023 में 'बिग बॉस OTT 2' में हिस्सा लिया था और वे इसकी सेकंड रनरअप रही थीं। इसी साल मार्च में उन्होंने 'झलक दिखला जा 11' जीता है।
Image credits: Instagram
Hindi
म्यूजिक वीडियोज में दिख चुकीं मनीषा रानी
मनीषा अक्षरा सिंह के 'टिंकिया', टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ के 'जमना पार', पायल देव के ‘नज़र ना लगे’, श्रेया घोषाल, टोनी कक्कड़ के 'बारिश के आने' से जैसे म्यूजिक वीडियो में दिख चुकी हैं।