Anupamaa Spoiler: क्या इस शख्स की वजह से अनुज-अनु फिर से हो जाएंगे एक
TV Apr 22 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अमेरिका में श्रुति को लगी गोली
अनुपमा में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि वनराज अपने परिवार के साथ इंडिया वापस आ गया है। वहीं अमेरिका में श्रुति को गोली लग गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से आध्या करेगी हंगामा
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा-अनुज हॉस्पिटल में होंगे। इतने में डॉक्टर आकर उनसे कहेगा कि श्रुति को बचा पाना मुश्किल है। इस बीच आध्या हॉस्पिटल में आकर हंगामा करने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या देगी अनुपमा को धमकी
वहीं आध्या, श्रुति को गोली लगने का जिम्मेदार अनुपमा को ठहराएगी। इतना ही नहीं आध्या गुस्से में कहेगी कि अगर श्रुति को कुछ हुआ तो वो भी जिंदा नहीं रहेगी और अपनी जान ले लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से इमोशनल होगी अनुपमा
इसके बाद अनुपमा अपनी बेटी की ये बातें सुनकर इमोशनल हो जाएगी। ये सब होने के बाद फिर से अनुपमा और अनुज साथ बैठेंगे। इतने में डॉक्टर उन्हें एक और शॉकिंग खबर सुनाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से हैरान हो जाएगा अनुज
डॉक्टर अनुपमा और अनुज को बताएंगे कि श्रुति कभी भी मां नहीं बन सकती। ये सुनकर अनुज हैरान रह जाएगा और सोचने लगेगा कि यह बात वो श्रुति को कैसे बताएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में खास
अनुज, आध्या के डॉक्टर के पास जाएगा और उन्हें बताएगा कि वो किसी से बात नहीं कर रही है। डॉक्टर कहेंगे कि आध्या को परिवार के पास रहने की जरूरत है वरना हो सकता है हम आध्या को खो दें।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में कहा जा रहा है कि आध्या के लिए अनुज और अनुपमा एक बार फिर एक हो जाएंगे। अब देखना खास होगा कि क्या वो सच में एक होंगे या नहीं।