TV

अब कहां है 'महाभारत' का अश्वत्थामा? फिल्मों में बनता है खूंखार विलेन

Image credits: Social Media

पर्दे पर फिर दिखेगा अश्वत्थामा

महाभारत काल का वीर योद्धा अश्वत्थामा एक बार फिर पर्दे पर दिखाई देगा। नाग अश्विन निर्देशित अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ बच्चन यह किरदार निभा रहे हैं।

Image credits: Social Media

जब टीवी पर छाया था अश्वत्थामा

एक वक्त था जब बी. आर. चोपड़ा के टीवी शो 'महाभारत' ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। यह ऐसा किरदार था, जिसे दर्शक आज भी नहीं भूल पाए हैं।

Image credits: Social Media

'महाभारत' में कौन बना था अश्वत्थामा?

टीवी शो 'महाभारत' में गुरु द्रोण के वीर पुत्र अश्वत्थामा का किरदार अभनेता प्रदीप रावत ने निभाया था। उस वक्त वे 36 साल के थे और अब 72 साल के हो चुके हैं।

Image credits: Social Media

फिल्मों के मशहूर विलेन हैं प्रदीप रावत

प्रदीप रावत इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर विलेन्स में गिने जाते हैं। उन्होंने खासकर तेलुगु, हिंदी और तमिल फिल्मों में विलेन के किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की है।

Image credits: Social Media

दोनों गजनी में विलेन रहे प्रदीप रावत

प्रदीप रावत 'गजनी' नाम की दो फ़िल्में कर चुके हैं। पहले वे 2005 में आई तेलुगु फिल्म 'गजनी' में विलेन बने और फिर 2008 में आई इसी फिल्म की हिंदी रीमेक में भी वे बतौर विलेन दिखे थे।

Image credits: Social Media

आमिर खान, अक्षय कुमार संग कर चुके काम

प्रदीप रावत ने हिंदी फिल्मों में आमिर खान स्टारर ब्लॉकबस्टर 'गजनी' में गजनी धर्मात्मा और अक्षय कुमार स्टारर हिट 'सिंह इज ब्लिंग' में किरपाल सिंह जैसे किरदार निभाए हैं।

Image credits: Social Media

कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी नज़र आए प्रदीप रावत

प्रदीप रावत ने तमिल, तेलुगु और हिंदी के अलावा कन्नड़, मलयालम, इंग्लिश, ओडिया, बंगाली और भोजपुरी भाषा कीई फिल्मों में भी काम किया है।

Image credits: Social Media

पिछली बार इन फिल्मों में दिखे थे प्रदीप रावत

प्रदीप रावत पिछली तमिल फिल्म 'DD Returns' (2023), पिछली तेलुगु फिल्म 'Waltair Veerayya'(2023) और पिछली हिंदी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' (2015) थी।

Image credits: Social Media