YRKKH Spoiler: इसकी वजह से अभीरा-अरमान की होगी लड़ाई, क्या होगा तलाक?
TV Apr 22 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में हो रहा खूब तमाशा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में कई ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सभी लोग गणगौर की पूजा करते हैं और फिर रूही की वजह से खूब तमाशा हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में खास
अब शो में दिखाया जाएगा कि पूजा के बाद सभी लोग घर आ जाएंगे, लेकिन चारू देर रात में आएगी। ऐसे में अरमान उससे पूछेगा कि इतनी देर में कहां से आ रही हो।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही करेगी यह खुलासा
इससे पहले चारू कुछ बोलती कि तब तक रूही बोल देगी कि ये जरूर अपने बॉस के साथ घूमने गई होगी क्योंकि दोनों का अफेयर चल रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अरमान करेगा अभीरा पर गुस्सा
फिर रूही सबसे कहेगी कि अगर मेरी बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो अभीरा से पूछ सकते हो क्योंकि उसे ये बात पहले से पता था। ऐसे में अरमान, अभीरा पर गुस्सा करने लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा हो जाएगी इमोशनल
इस दौरान अभीरा रोते हुए अरमान को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन अरमान एक नहीं सुनेगा। इसके बाद वो अभीरा पर चिल्लाते हुए कहेगा कि आज के बाद किसी को अपनी शक्ल मत दिखाना।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही को पता चलेगी यह बात
फिर अरमान यह बात बोलकर अपने कमरे में चाल जाएगा। ऐसे में अभीरा फूट-फूटकर रोने लगेगी। वहीं रूही को पता चल गया है कि अभीरा, अरमान को प्यार करने लग गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही बनाएगी यह प्लान
ऐसे में रूही, अभीरा और अरमान को हमेशा के लिए अलग करने के लिए प्लान बनाएगी। अब देखना खास होगा कि रूही का प्लान कामयाब होगा या नहीं।