Hindi

रामायण के दूसरे सबसे महंगे एक्टर दारा, क्यों नहीं बनना चाहते थे हनुमान

Hindi

टीवी के सबसे मशहूर हनुमान

टीवी के सबसे मशहूर हनुमान के बारे में अगर पूछे तो ज्यादातर लोग रामानंद सागर के शो 'रामायण' के हनुमान यानी दारा सिंह का नाम लेंगे। आज भी इस किरदार की छाप लोगों के जेहन पर है।

Image credits: Social Media
Hindi

दारा सिंह 'रामायण' के दूसरे सबसे महंगे एक्टर थे

अरुण गोविल के बाद 'रामायण' के दूसरे सबसे महंगे एक्टर दारा सिंह थे। ख़बरों की मानें तो अरुण गोविल को जहां 40 लाख रुपए मिले थे तो वहीं दारा सिंह की फीस 35 लाख रुपए थी।

Image credits: Social Media
Hindi

रामायण में हनुमान नहीं बनना चाहते थे दारा सिंह

जिस हनुमान के रोल ने दारा सिंह को घर-घर में पॉपुलर किया, उस रोल को वे कभी करना ही नहीं चाहते थे। उन्होंने रामानंद सागर को फोन पर यह किरदार करने से इनकार भी कर दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

दारा सिंह ने रामानंद सागर को दिया था यह जवाब

जब रामानंद सागर ने दारा सिंह को हनुमान के रोल के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने अपनी उम्र का हवाला दिया और कहा कि वे 60 साल के हैं। उन्हें इस रोल में किसी युवा को कास्ट करना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

रामानंद सागर ने बोली बस एक लाइन

दारा सिंह का जवाब सुनने के बाद रामानंद सागर ने उनसे बस इतना कहा, " हनुमान के किरदार के लिए तुम ही परफेक्ट हो।" इसके बाद खुद दारा सिंह भी कुछ नहीं कह सके।

Image credits: Social Media
Hindi

हनुमान के रोल में होने लगी थी दारा सिंह की पूजा

दारा सिंह ने 'रामायण' में हनुमान का रोल इतने अच्छे से निभाया कि लोग उन्हें असली हनुमान समझने लगे थे। यहां तक कि लोग उनके पोस्टर्स घरों में लगाकर उनकी पूजा करने लगे थे।

Image credits: Social Media

दुल्हन बनेगी कृष्णा अभिषेक की बहन, हल्दी सेरेमनी में खूब नाचे भाई-भाभी

'रात 3 बजे फोन कर बोला- घर आ जाओ', मनीषा रानी ने सुनाया डरावना अनुभव

पिता ही नहीं बेटा भी बन चुका Hanuman, सबसे ज्यादा पॉपुलर हुए ये एक्टर

TV की Naagin ने दिखाया कातिलाना फिगर, फैंस बोले- खजुराहो कब घूम आईं