Hindi

इन TV हसीनाओं ने डस्की लुक की वजह से झेला रिजेक्शन, आज हैं बेहद कामयाब

Hindi

करिश्मा शाह

करिश्मा शाह को अपने स्किन टोन की वजह से खूब स्ट्रगल करना पड़ा था। उन्हें काम मिलने में भी खूब दिक्कत होती थी।

Image credits: Social Media
Hindi

पारुल चौहान

पारुल चौहान ने अपनी एक्टिंग की वजह से घर-घर में अलग पहचान बनाई है। उन्हें भी अपने स्किन कलर की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

सुंबुल तौकीर खान

सुंबुल तौकीर खान को उनके स्किन टोन की वजह से मेकर्स ने कई बार रिजेक्ट कर दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

हिना खान

हिना खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके सांवलेपन की वजह से मेकर्स ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

उल्का गुप्ता

झांसी की रानी शो में मनु की भूमिका निभाने वाली उल्का गुप्ता का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

निया शर्मा

निया शर्मा को सांवलेपन की वजह से काम मिलने में काफी परेशानी हुई थी।

Image credits: Social Media

Ramayanaके राम से पहले सीता बन चुकी MP,इन B ग्रेड फिल्मों में किया काम

RAMAYAN की सीता दीपिका चिखलिया का इतना आलीशान है बंगला, देखें PHOTOS

वो महिला कौन, जो मुंबई एयरपोर्ट पर कर रही थी TMKOC के सोढ़ी का इंतजार

ATM से 7000 रुपए निकाले और गायब हो गए, पुलिस को मिला 'सोढ़ी' का सुराग