Hindi

वो महिला कौन, जो मुंबई एयरपोर्ट पर कर रही थी TMKOC के सोढ़ी का इंतजार

Hindi

6 दिन बाद भी नहीं मिले 'तारक मेहता...' के सोढ़ी भाई

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी भाई यानी एक्टर गुरुचरण सिंह को पुलिस 6 दिन बाद भी तलाश नहीं कर पाई है। उनके फैमिली मेम्बर्स और फैन्स इसे लेकर चिंता में हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

22 अप्रैल से लापता हैं गुरुचरण सिंह

गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल की रात 8:30 बजे के बाद से लापता हैं। उनके पिता के मुताबिक़, वे दिल्ली के पालम स्थित घर से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट को निकले थे। लेकिन वे पहुंचे नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

मुंबई एयरपोर्ट पर एक महिला कर रही थी गुरुचरण का इंतज़ार

मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुचरण सिंह का इंतज़ार एक महिला कर रही थी। इस महिला का नाम है भक्ति सोनी, जो गुरुचरण सिंह की दोस्त है। सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उन्होंने खुद को आर्टिस्ट बताया है।

Image credits: Social Media
Hindi

भक्ति सोनी ने जेडी मजीठिया को बताई पूरी सिचुएशन

अभिनेता जेडी मजीठिया ने एक बातचीत में खुलासा किया कि जब गुरुचरण के मुंबई एयरपोर्ट ना पहुंचने की खबर भक्ति सोनी ने उन्हें दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

गुरुचरण सिंह ने भक्ति सोनी को किया था मैसेज

गुरुचरण ने भक्ति को मैसेज किया था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी बोर्डिंग शुरू हो रही है। पर जब भक्ति ने मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी से पूछा तो पता चला कि गुरुचरण ने फ्लाइट पकड़ी ही नहीं थी।

Image credits: Social Media
Hindi

जेडी मजीठिया ने गुरुचरण के पैरेंट्स को किया था इत्तला

जेडी मजीठिया के मुताबिक, जब उन्हें गुरुचरण के मुंबई ना पहुंचने की जानकारी मिली तो उन्होंने सबसे पहले गुरुचरण की फैमिली को मैसेज भेजा, ताकि वे जरूरी एक्शन लेकर उनकी तलाश कर सकें।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हैं गुरुचरण सिंह के दोस्त जेडी मजीठिया

जेडी मजीठिया मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर हैं। उन्हें खासकर गुजराती,  हिंदी प्लेज, ड्रामा, सीरियल्स, फिल्मों के लिए जाना जाता है। 'खिचड़ी' जैसे शोज से उन्होंने पहचान बनाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

कई दिनों से खाना नहीं खा रहे थे गुरुचरण सिंह

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि गुरुचरण लापता होने के कई दिन पहले से ठीक से खाना नहीं खा रहे थे। उनका बीपी बढ़ा हुआ था। उन्होंने कुछ टेस्ट भी कराए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2020 में गुरुचरण सिंह ने छोड़ा था 'TMKOC'

गुरुचरण सिंह 2008 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़े थे। 2013 में उन्होंने यह शो छोड़ा और 2014 में वापसी की। 2020 में एक बार फिर उन्होंने यह शो छोड़ दिया था।

Image credits: Social Media

ATM से 7000 रुपए निकाले और गायब हो गए, पुलिस को मिला 'सोढ़ी' का सुराग

लापता 'सोढ़ी' के पास 4 साल से नहीं था काम, पैसों की तंगी से थे परेशान

दुल्हन Aarti Singh ने शेयर की फर्स्ट नाइट की PHOTO, दिखाया अपना ससुराल

YRKKH Spoiler: कौन फोड़ेगा सबके सामने रूही का भांडा, क्या करेगी अभिरा