YRKKH Spoiler: कौन फोड़ेगा सबके सामने रूही का भांडा, क्या करेगी अभिरा
TV Apr 28 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अभिरा ने छोड़ा अरमान का घर
चारू के एक्सीडेंट के बाद अभिरा पर भी इसका इल्जाम आता है कि उसकी वजह से यह सब हुआ। अभिरा अपना सामान पैक करती है और घर से चली जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा हुई अरमान पर गुस्सा
अभिरा घर से जाते वक्त अरमान और दादीसा की बातें सुन लेती है। इसके बाद वो अरमान पर भड़क जाती है और जाते-जाते उसे सारी जिम्मेदारियों से आजाद कर देती है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा ने ठुकराया दादीसा का ऑफर
जब अभिरा घर से जाती है तो दादीसा उसे पैसों का ऑफर देती ताकि उनके पोते अरमान की जवाबदारी पर कोई सवाल न उठे, पर अभिरा ऑफर ठुकरा देती है।
Image credits: instagram
Hindi
सड़क पर मारी-मारी फिर रही अभिरा
पोद्दार हाउस छोड़ने के बाद अभिरा अपना ठिकाना ढूंढने के लिए सड़क पर मारी-मारी फिरती है। तभी उसका बैग चोरी हो जाता है, लेकिन वो चोर को अच्छा सबक सिखाती है।
Image credits: instagram
Hindi
रूही के बी नानू को पता चला राज
अभिरा के घर से जाने के बाद रूही के बी नानू बहुत परेशान हो जाते हैं। वो रूही के कमरे की तलाशी लेते हैं। इस दौरान उन्हें ऐसा कुछ मिलता है, जिससे उनके होश उड़ जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्वर्णा पर गुस्से हुए मनीष जी
रूही का अरमान के प्रति प्यार में पागलपन देखकर मनीषजी अपनी पत्नी स्वर्णा पर जमकर बरसते हैं। वे इस पूरे कांड का जिम्मेदार उसे ठहराते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे
क्या मनीष, पोद्दार और अभिरा को रूही की पूरी सच्चाई बताएंगे? अरमान और पोद्दार के घर छोड़ने के बाद क्या मनीष, अभिरा को अपने घर लाएंगे, देखना मजेदार होगा।