Hindi

कौन है 31 साल की एक्ट्रेस, जिसने हैरेसमेंट से परेशान होकर शो करना छोड़ा

Hindi

डिप्रेशन से जूझ रहीं एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी

टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझ रही हैं। 31 साल की कृष्णा ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह खुलासा किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कृष्णा मुखर्जी ने बताई डिप्रेशन की वजह

कृष्णा मुखर्जी ने अपनी ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि पिछले शो 'शुभ शगुन' के मेकर्स ने उनका इतना उत्पीड़न किया, जो उन्हें डिप्रेशन और एंग्जायटी की दहलीज तक ले गया।

Image credits: Social Media
Hindi

मेकअप रूम में बंद कर देते थे 'शुभ शगुन' के मेकर्स

कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि 'शुभ शगुन' के मेकर्स उन्हें उनके मेकअप रूम में बंद कर देते थे। क्योंकि अस्वस्थ होने और अपने काम का पैसा ना मिलने की वजह से वे शूट नहीं करती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

'शुभ शगुन' के मेकर्स मेकअप रूम का दरवाजा पीटते

कृष्णा ने यह भी लिखा है कि जब वे कपड़े बदलती थीं तो 'शुभ शगुन' के मेकर्स उनके मेकअप रूम का दरवाजा ऐसे पीटते थे, जैसे वे उसे तोड़ ही डालेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

लुधियाना, पंजाब में जन्मी कृष्णा मुखर्जी

31 साल की कृष्णा मुखर्जी का जन्म 12 अगस्त 1992 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था।उनके पिता का नाम विश्वरूप मुखर्जी और मां का नाम रूबी मुखर्जी है।

Image credits: Social Media
Hindi

2014 से एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव कृष्णा मुखर्जी

कृष्णा मुखर्जी ने 2014 में 'झल्ली अंजलि' से टीवी डेब्यू किया था। बाद में वे 'ये है आशिकी', 'ये है मोहब्बतें', 'नागिन 3', 'कोई तो है:नागिन एक नए रंग' में' जैसे शोज में दिखाई दीं।

Image credits: Social Media
Hindi

कृष्णा मुखर्जी 'शुभ शगुन' में लीड रोल में दिखीं

कृष्णा मुखर्जी को 'शुभ शगुन' में लीड रोल में देखा गया था। यह शो दंगल टीवी पर 2022 में टेलीकास्ट हुआ। कृष्णा को 'हसरतें' के एक एपिसोड में भी देखा जा चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

एक साल पहले ही हुई कृष्णा मुखर्जी की शादी

कृष्णा मुखर्जी शादीशुदा हैं। उन्होंने 13 मार्च 2023 को भारतीय मर्चेंट नेवी में पारसी नाविक चिराग बाटलीवाला से शादी की। यह शादी बंगाली रिवाज से गोवा में हुई थी।

Image credits: Social Media

Anupamaa Upcoming Twist: इस वजह से आध्या काट लेगी अपने हाथ की नस

GHKKPM के 2 Twist: सवी ऐसे करेगी ईशान से प्यार का इजहार

20 साल चला CID, 4 किरदार नहीं हुए रिप्लेस, नहीं टूटा आज भी 1 रिकॉर्ड

पोज देने का चढ़ा बुखार, पूल में उतर गईं Aabha Paul-देखें तस्वीरें...