टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझ रही हैं। 31 साल की कृष्णा ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह खुलासा किया है।
कृष्णा मुखर्जी ने अपनी ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि पिछले शो 'शुभ शगुन' के मेकर्स ने उनका इतना उत्पीड़न किया, जो उन्हें डिप्रेशन और एंग्जायटी की दहलीज तक ले गया।
कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि 'शुभ शगुन' के मेकर्स उन्हें उनके मेकअप रूम में बंद कर देते थे। क्योंकि अस्वस्थ होने और अपने काम का पैसा ना मिलने की वजह से वे शूट नहीं करती थीं।
कृष्णा ने यह भी लिखा है कि जब वे कपड़े बदलती थीं तो 'शुभ शगुन' के मेकर्स उनके मेकअप रूम का दरवाजा ऐसे पीटते थे, जैसे वे उसे तोड़ ही डालेंगे।
31 साल की कृष्णा मुखर्जी का जन्म 12 अगस्त 1992 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था।उनके पिता का नाम विश्वरूप मुखर्जी और मां का नाम रूबी मुखर्जी है।
कृष्णा मुखर्जी ने 2014 में 'झल्ली अंजलि' से टीवी डेब्यू किया था। बाद में वे 'ये है आशिकी', 'ये है मोहब्बतें', 'नागिन 3', 'कोई तो है:नागिन एक नए रंग' में' जैसे शोज में दिखाई दीं।
कृष्णा मुखर्जी को 'शुभ शगुन' में लीड रोल में देखा गया था। यह शो दंगल टीवी पर 2022 में टेलीकास्ट हुआ। कृष्णा को 'हसरतें' के एक एपिसोड में भी देखा जा चुका है।
कृष्णा मुखर्जी शादीशुदा हैं। उन्होंने 13 मार्च 2023 को भारतीय मर्चेंट नेवी में पारसी नाविक चिराग बाटलीवाला से शादी की। यह शादी बंगाली रिवाज से गोवा में हुई थी।