GHKKPM के 2 Twist: सवी ऐसे करेगी ईशान से प्यार का इजहार
TV Apr 27 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
चिन्मय का सच आया सबके सामने
'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में रोज ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि चिन्मय का क्लासीकल डांसर बनने का सच साबके सामने आ गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
चिन्मय करेगा यह खुलासा
अब शो में दिखया जाएगा कि ईशान, चिन्मय को स्टेज पर सम्मानित करेगा। फिर चिन्मय खुलासा करते हुए कहेगा कि हमारे समाज में किसी लड़के को क्लासिकल डांसर बनने का सपना देखने का हक नहीं है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा सवी की तारीफ
इस दौरान चिन्मय, सवी की तारीफ करेगा। चिन्मय कहेगा कि सवी ने उसे अपने इस सपने को पूरा करने में बहुत मदद की है। यह सुनकर यशवंत और अक्का साहिब हैरान रह जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग उड़ाएंगे यशवंत का मजाक
चिन्मय आगे कहेगा कि जैसे सवी ने उसका हौसला बढ़ाया है, वैसे ही बाकी लोगों को भी करना चाहिए। इसके बाद कई लोग यशवंत का मजाक उड़ाते हुए बातें बनाने लगेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्का साहिब करेंगी चिन्मय की तारीफ
यशवंत बिना कुछ कहे चला जाएगा अक्का साहिब अपने बेटे के डांस की खूब तारीफें करेंगी और कहेंगी कि उन्हें उस पर गर्व है। चिन्मय कहेगा कि उसने सोचा था कि वो डांस देखकर शर्मसार हो जाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्का साहिब करेंगी सवी का शुक्रिया अदा
इसके बाद वो अक्का साहिब से वादा करेगा कि वो कभी उसे छोड़कर कहीं नहीं जाएगा। चिन्मय कहेगा कि सवी की वजह से मुमकिन हो पाया है। ऐसे में अक्का साहिब, सवी का शुक्रिया अदा करेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी करेगी ईशान को प्रपोज
यह सब देख रीवा और चिढ़ जाएगी। दूसरी तरफ सवी अपने मन में ईशान के लिए उमड़ रहे प्यार का इजहार करने का फैसला करेगी और कॉलेज में एक अंधेरे कमरे में उसे प्रपोज कर देगी।