Hindi

कौन हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी, जो 4 दिन से हैं लापता

Hindi

लापता हुए 'TMKOC' के रोशन सिंह सोढ़ी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के रोशन सिंह सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह के पिता की मानें तो वे लापता हैं। उनका फोन भी पहुंच से बाहर आ रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितने दिन से लापता हैं गुरुचरण सिंह?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गुरुचरण को लापता हुए 4 दिन बीत गए हैं। उनके पिता के मुताबिक़, 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे मुंबई के लिए निकले थे। लेकिन ना वे मुंबई पहुंचे और ना ही घर लौटे।

Image credits: Social Media
Hindi

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मशहूर एक्टर हैं गुरुचरण सिंह

गुरुचरण सिंह 'TMKOC' के मशहूर एक्टर हैं। वे उन एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने इस शो में सबसे लंबी पारी खेली हैं। हालांकि, बीते 4 साल से वे इस शो का हिस्सा नहीं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2008 में 'TMKOC' से जुड़े थे गुरुचरण सिंह

गुरुचरण 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से 2008 में तब जुड़े थे, जब यह शो शुरू ही हुआ था। 5 साल बाद 2013 में उन्होंने यह शो छोड़ा और लाड सिंह मान ने इसमें उनकी जगह ले ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2014 में 'TMKOC' में गुरुचरण की दूसरी पारी शुरू हुई

गुरुचरण सिंह ने 2014 में 'TMKOC' में वापसी की। 6 साल तक वे फिर लगातार शो का हिस्सा रहे। लेकिन 2020 में फिर उन्होंने शो छोड़ा और बलविंदर सिंह सूरी ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

इन टीवी शो में भी नज़र आ चुके गुरुचरण सिंह

गुरुचरण सिंह को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा 'CID' (1998) और 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' (2006) जैसे शोज में भी नज़र आए हैं। लेकिन उन्हें पहचान 'TMKOC' से ही मिली।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler: इस वजह से अरमान-अभीरा को छोड़ना पड़ेगा पोद्दार हाउस

Anupamaa MAHA Twist: इस वजह से कुकिंग कंपटीशन से बाहर हो जाएगी अनु

TV TRP Report में हुआ TMKOC का बुरा हाल, GHKKPM को मिली इतनी रेटिंग!

इन हसीनाओं ने की बिजनेसमैन से शादी, लिस्ट में शामिल हुईं Aarti Singh