Hindi

YRKKH Spoiler: इस वजह से अरमान-अभीरा को छोड़ना पड़ेगा पोद्दार हाउस

Hindi

चारू का होगा एक्सीडेंट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि चारू का एक्सीडेंट हो गया है और ऐसे में अभीरा-अरमान उसे हॉस्पिटल ले जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान सुनाएगा अभीरा को खरी खोटी

अब शो में दिखाया जाएगा कि चारू की हालत के लिए अरमान-अभीरा को जिम्मेदार ठहराएगा। ऐसे में अभीरा उसे समझाने की कोशिश करेगी कि उसने चारू को रोका था।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान-अभीरा की होगी बहस

अरमान-अभीरा खूब बहस करेंगे। ऐसे में अभीरा खुद को बचाने की कोशिश करेगी, लेकिन उसके बावजूद अरमान उसे खरी खोटी सुनाता रहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा करेगी यह विनती

इसके बाद अभीरा-अरमान से देव और चारू के प्यार को समझने की विनती करेगी। गुस्से में अभीरा बात को खत्म करने के चक्कर में झूठ बोल देगी कि हां उसने दोनों को मिलवाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा बोलेगी झूठ

इसके बाद अरमान-अभीरा पर सवाल उठाएगा कि जब चारू को देव से मिलने की इजाजत देने के बारे में पूछेगा कि अभीरा ने झूठ क्यों बोला कि उसने दोनों को बात कराई।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा कावेरी की भलाई

अभीरा गलत तरीके से निशाना बनाए जाने पर अरमान से सवाल करेगी कि क्या उसे उस पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। विद्या अपनी सास कावेरी की भलाई के बारे में सोचते हुए कहेगी कि ये सब नाटक बंद करो

Image credits: Social Media
Hindi

पोद्दार हाउस छोड़कर चले जाएंगे अरमान-अभीरा

अरमान-अभीरा को विद्या खरी खोटी सुनाती है और एक-दूसरे से कुछ दिनों तक बात करने को मना कर देती है। इसके बाद अभीरा-अरमान पोद्दार हाउस से जाने का फैसला करते हैं।

Image credits: Social Media

Anupamaa MAHA Twist: इस वजह से कुकिंग कंपटीशन से बाहर हो जाएगी अनु

TV TRP Report में हुआ TMKOC का बुरा हाल, GHKKPM को मिली इतनी रेटिंग!

इन हसीनाओं ने की बिजनेसमैन से शादी, लिस्ट में शामिल हुईं Aarti Singh

हारने के बावजूद पॉपुलर हुए BIGG BOSS के यह कंटेस्टेंट, 3 बने बड़े STAR