Hindi

KBC 2024 का रजिस्ट्रेशन शुरु, जानें सवाल और जवाब

Hindi

अमिताभ बच्चन ने अपने सबसे पॉप्युलर अंदाज़ में KBC 2024 की ओपनिंग की है

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन ने kbc के रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल पूछ लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

24 घंटों के अंदर रजिस्टर देना होगा जवा

शो में पार्टीसिपेट करने वालों को पूछे गए सवाल का जवाब 27 अप्रैल रात 9 बजे तक देना होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

KBC के रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल

श्री कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें 2024 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सवाल के लिए दिए गए चार ऑप्शन

केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवाल के ऑप्शन हैं, A...उत्तर प्रदेश B…राजस्थान..C….पंजाब  D…..बिहार

Image credits: KBC 15/Sony Liv
Hindi

जवाब देने के लिए कृप्या अपने ज्ञान और इंफर्मेशन का इस्तेमाल करें

कर्पूरी ठाकुर का राजनीतिक जीवन बिहार में बीता, विकिपीडिया के मुताबिक वे बिहार के उपमुख्यमंत्री और सीएम भी रह चुके हैं।

Image credits: kbc 15 sony liv
Hindi

व्हाट्सअप पर दे सकते हैं जवाब

इस बार रजिस्ट्रेशन के सवाल का जवाब देना बहुत आसान है, सोनी ने एक व्हाट्सअप नंबर ( 8591975331 )  शेयर किया है। इसपर अपना जवाब भेजा जा सकता है।

Image credits: kbc 15 sony liv
Hindi

जवाब SMS के जरिए 5667711 नंबर पर, सोनी लिव ऐप पर जवाब दे सकते हैं।

कम्प्यूटर द्वारा सिलेक्ट कैंडीडेट को केबीसी 24  के अगले राउंड के लिए सिलेक्टट किया जाएगा।

Image credits: KBC 15 SONY LIV

कौन हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी, जो 4 दिन से हैं लापता

YRKKH Spoiler: इस वजह से अरमान-अभीरा को छोड़ना पड़ेगा पोद्दार हाउस

Anupamaa MAHA Twist: इस वजह से कुकिंग कंपटीशन से बाहर हो जाएगी अनु

TV TRP Report में हुआ TMKOC का बुरा हाल, GHKKPM को मिली इतनी रेटिंग!