मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल CID में सीनियर इंस्पेक्टर का रोल करने वाले दया और अभिजीत कमबैक कर रहे हैं।
आपको बता दें कि दया और अभिजीत CID से वापसी नहीं कर रहे बल्कि दोनों एक नए से कमबैक कर रहे हैं। ये एक ट्रैवल शो है, जिसका नाम अभी रिवील नहीं हुआ है।
CID टीवी के सबसे फेमस शो में से एक रहा है। इस शो को आज भी याद किया जाता है। शो के कैरेक्टर दया, अभिजीत, एसीपी प्रद्युमन और फ्रैडी सभी के जहन में बसे हुए हैं।
सोनी टीवी पर CID 1998 को शुरू हुआ था। इस शो के शुरुआत से दयानंद शेट्टी (दया), आदित्य श्रीवास्तव (अभिजीत), शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युमन) और दिनेश फडनीस (फ्रेड्रिक्स) जुड़े थे।
CID का पहला शो 21 जनवरी 1998 को आया था। 500वां एपिसोड 18 जनवरी 2008 को, 1000वां एपिसोड 13 सितंबर 2013 को, 1500वां एपिसोड 25 फरवरी 2018 को प्रसारित हुआ था।
CID टीवी की दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला शो रहा है। इस शो का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 को प्रसारित हुआ। बताया जाता है कि मेकर्स ने अचानक ही शो बंद करने का फैसला लिया था।
CID में शिवाजी साटम, दिनेश फडनीस, आशुतोष गोवारिकर, दयानंद शेट्टी, नरेंद्र गुप्ता, अश्विनी केलकर, कविता कौशक, श्रद्धा मुसले, जानवी छेड़ा, अंशा सईद सहित कई स्टार्स ने काम किया।
वैसे, तो टीवी पर आने वाले सीरियल 30 मिनट के ही होते हैं, लेकिन CID एक ऐसा शो रहा है , जिसका एक एपिसोड करीब 40 से 45 मिनट तक प्रसारित किया जाता है, जो एक रिकॉर्ड है।
CID में शुरू से लेकर आखिरी तक 4 स्टार्स ऐसे हैं, जो कभी रिप्लेस नहीं हुए। ये है एसीपी प्रद्युमन, दया, अभिजीत और फ्रेड्रिक्स।