Hindi

Anupamaa Upcoming Twist: इस वजह से आध्या काट लेगी अपने हाथ की नस

Hindi

इस वजह से अनुपमा होगी बेहोश

अनुपमा में हर दिन ड्रामा दिखाया जा रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा बेहोश होने की वजह से कंपटीशन हार गई है। दूसरी तरफ डिंपी शाह हाउस से भाग गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या को आएंगे पैनिक अटैक

अब शो में दिखाया जाएगा कि श्रुति की तबीयत ठीक नहीं है। वहीं आध्या को बार-बार पैनिक अटैक आ रहे हैं, जिसकी वजह से अनुज परेशान है। ऐसे में वो अनुपमा को कॉल करके अपनी परेशानी बताएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या काटेगी अपनी नस

फिर आध्या अपनी नस काटने की कोशिश करेगी, जिसकी वजह से अनुज टूट जाएगा। अनुज उसे समझाएगा कि किसी के नहीं होने का ये मतलब नहीं है कि आप अपनी जान दे दो।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से परेशान होगी अनुपमा

इसके बाद अनुज, अनुपमा को आध्या के पैनिक अटैक के बारे में बताएगा और फिर अनुपमा को आध्या के लिए घर में आने के लिए कहेगा। अनुज की इन बातों से अनुपमा परेशान हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से आध्या को आएगा गुस्सा

वहीं आध्या, अनुपमा को घर में देखकर भड़क जाएगी, लेकिन अनुपमा अपनी बेटी को अकेला नहीं छोड़ेगी। दूसरी तरफ शाह हाउस में वनराज अपने पोते के लिए परेशान होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

तभी डिंपी और टीटू शादी करके शाह हाउस वापस लौट आएंगे। इस दौरान वनराज, डिंपी और टीटू को देखकर बहुत गुस्सा हो जाएगा, वहीं वो अपने पोते को अपने पास रख लेगा।

Image credits: Social Media

GHKKPM के 2 Twist: सवी ऐसे करेगी ईशान से प्यार का इजहार

20 साल चला CID, 4 किरदार नहीं हुए रिप्लेस, नहीं टूटा आज भी 1 रिकॉर्ड

पोज देने का चढ़ा बुखार, पूल में उतर गईं Aabha Paul-देखें तस्वीरें...

KBC 2024 का रजिस्ट्रेशन शुरु, जानें सवाल और जवाब