तारक मेहता.. के सोढ़ी ही नहीं TV के इन 8 स्टार्स का भी अता-पता नहीं
TV Apr 28 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
तारक मेहता की अंजली भाभी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता को भी सालों से किसी शो में नहीं देखा गया। उन्होंने कोरोना के बाद शो छोड़ दिया था तभी से वे गुमनाम हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कसौटी जिंदगी की के अनुराग
मोस्ट पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग बसु का किरदार निभाने वाले सीजेन खान भी गुमनाम है। इस शो के बाद वे सालों तक गायब रहे थे।
Image credits: instagram
Hindi
कहानी घर घर की पल्लवी
श्वेता क्वात्रा ने एकता कपूर के शो कहानी घर घर की में पल्लवी अग्रवाल का निगेटिव रोल प्ले किया था। इसके बाद वे कई सीरियलों में नजर आई। हालांकि, वे सालों से गुमनाम है।
Image credits: instagram
Hindi
साथ निभाना साथिया की राशि
टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में राशि मोदी का रोल करने वाली रुचा हसब्निस भी सालों के टीवी की दुनिया से गायब है। वे लंबे समय से किसी शो में नजर नहीं आईं।
Image credits: instagram
Hindi
दीया और बाती हम के सूरज
टीवी शो दीया और बाती हम में सूरज राठी का रोल प्ले करने वाले अनस राशिद इस शो के बाद लाइमलाइट से दूर हो गए। सालों से वे किसी शो में नजर नहीं आए।
Image credits: instagram
Hindi
बालिका वधू की सुगना
मोस्ट फेमस टीवी सीरियल बालिका वधू में सुगना का रोल प्ले करने वाली विभा आनंद भी गायब है। वे सालों से किसी सीरियल में नजर नहीं आई।
Image credits: instagram
Hindi
बानी इश्क दा कलमा की बानी
बानी इश्क दा कलमा टीवी सीरियल में नजर आई शेफाली शर्मा भी सालों से गुमनाम है। इस शो के बाद वे कुछ सीरियलों में दिखीं थी।
Image credits: instagram
Hindi
हम पांच की काजल दादा
सबसे फेमस टीवी शो हम पांच में काजल दादा का रोल करने वाली बैरवी रायचूरा भी गुमनाम है। वे बालिका वधू शो में नजर आई थी। वे लंबे समय से किसी शो में नहीं दिखी।