Hindi

तारक मेहता.. के सोढ़ी ही नहीं TV के इन 8 स्टार्स का भी अता-पता नहीं

Hindi

तारक मेहता की अंजली भाभी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता को भी सालों से किसी शो में नहीं देखा गया। उन्होंने कोरोना के बाद शो छोड़ दिया था तभी से वे गुमनाम हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कसौटी जिंदगी की के अनुराग

मोस्ट पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग बसु का किरदार निभाने वाले सीजेन खान भी गुमनाम है। इस शो के बाद वे सालों तक गायब रहे थे।

Image credits: instagram
Hindi

कहानी घर घर की पल्लवी

श्वेता क्वात्रा ने एकता कपूर के शो कहानी घर घर की में पल्लवी अग्रवाल का निगेटिव रोल प्ले किया था। इसके बाद वे कई सीरियलों में नजर आई। हालांकि, वे सालों से गुमनाम है।

Image credits: instagram
Hindi

साथ निभाना साथिया की राशि

टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में राशि मोदी का रोल करने वाली रुचा हसब्निस भी सालों के टीवी की दुनिया से गायब है। वे लंबे समय से किसी शो में नजर नहीं आईं।

Image credits: instagram
Hindi

दीया और बाती हम के सूरज

टीवी शो दीया और बाती हम में सूरज राठी का रोल प्ले करने वाले अनस राशिद इस शो के बाद लाइमलाइट से दूर हो गए। सालों से वे किसी शो में नजर नहीं आए।

Image credits: instagram
Hindi

बालिका वधू की सुगना

मोस्ट फेमस टीवी सीरियल बालिका वधू में सुगना का रोल प्ले करने वाली विभा आनंद भी गायब है। वे सालों से किसी सीरियल में नजर नहीं आई।

Image credits: instagram
Hindi

बानी इश्क दा कलमा की बानी

बानी इश्क दा कलमा टीवी सीरियल में नजर आई शेफाली शर्मा भी सालों से गुमनाम है। इस शो के बाद वे कुछ सीरियलों में दिखीं थी।

Image credits: instagram
Hindi

हम पांच की काजल दादा

सबसे फेमस टीवी शो हम पांच में काजल दादा का रोल करने वाली बैरवी रायचूरा भी गुमनाम है। वे बालिका वधू शो में नजर आई थी। वे लंबे समय से किसी शो में नहीं दिखी।

Image credits: instagram

कौन है यह एक्ट्रेस जो बनेगी Bigg Boss OTT 3 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट?

कौन है 31 साल की एक्ट्रेस, जिसने हैरेसमेंट से परेशान होकर शो करना छोड़ा

Anupamaa Upcoming Twist: इस वजह से आध्या काट लेगी अपने हाथ की नस

GHKKPM के 2 Twist: सवी ऐसे करेगी ईशान से प्यार का इजहार