Hindi

कौन है यह एक्ट्रेस जो बनेगी Bigg Boss OTT 3 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट?

Hindi

'बिग बॉस OTT 3' में नज़र आएंगी शिवांगी जोशी

रिपोर्ट्स की मानें तो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे शोज में नज़र आईं शिवांगी जोशी 'बिग बॉस OTT' के सीजन 3 की कंटेस्टेंट बन सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शिवांगी जोशी को ऑफर हुआ 'Bigg Boss OTT 3'

बताया जा रहा है कि 'बिग बॉस OTT 3' के मेकर्स ने टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को शो ऑफर किया है और इसके लिए उन्हें मोटी रकम का ऑफर भी दिया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

'Bigg Boss OTT 3' की सबसे महंगी कंटेस्टेंट बन सकती हैं शिवांगी जोशी

कहा जा रहा है कि शिवांगी 'बिग बॉस OTT' के तीसरे सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट साबित हो सकती हैं। हालांकि, अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।फिलहाल एक्ट्रेस की मेकर्स से बात चल रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

'Bigg Boss OTT 3' के लिए ये कंटेस्टेंट्स फाइनल हुए!

रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस OTT 3' के लिए अहान शेख और पंकित थककर बतौर कंटेस्टेंट कन्फर्म हो चुके हैं। शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे जैसे कई नामों के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जून में शुरू हो सकता हैं 'बिग बॉस OTT' का तीसरा सीजन

ख़बरों की मानें तो 'बिग बॉस OTT' का तीसरा सीजन जून में शुरू हो सकता है। वहीं इस शो का आधिकारिक प्रोमो मई के अंत में IPL 2024 के फिनाले में रिलीज किया जा सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

पिछली बार बरसातें में दिखी थीं शिवांगी जोशी

25 साल की शिवांगी बीते 11 साल से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्हें पिछली बार सोनी टीवी के शो 'बरसातें : मौसम प्यार का' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा गया था।

Image credits: Social Media

कौन है 31 साल की एक्ट्रेस, जिसने हैरेसमेंट से परेशान होकर शो करना छोड़ा

Anupamaa Upcoming Twist: इस वजह से आध्या काट लेगी अपने हाथ की नस

GHKKPM के 2 Twist: सवी ऐसे करेगी ईशान से प्यार का इजहार

20 साल चला CID, 4 किरदार नहीं हुए रिप्लेस, नहीं टूटा आज भी 1 रिकॉर्ड