TV

मामा की नाराजगी के पीछे प्यार: कृष्णा

अपनी फिल्म 'रेड' को प्रमोट कर रहे कृष्णा की मानें तो अगर उनके मामा गोविंदा और मामी सुनीता उनसे नाराज हैं तो इसके पीछे कहीं ना कहीं उनका ढेर सारा प्यार है।

Image credits: Social Media

'यह मेरा परिवार है'

कृष्णा ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, "यह परिवार है। मैं उन्हें प्यार करता हूं। जो भी कंट्रोवर्सीज आती हैं, मैं ज्यादा देखता नहीं। क्योंकि उसके पीछे ढेर सारा प्यार होता है।"

Image credits: Social Media

'मामी के गुस्से के पीछे भी ढेर सारा प्यार'

कृष्णा आगे कहते हैं, "अगर मेरी मामी मुझसे गुस्सा है, मुझे लगता है कि यह ढेर सारा प्यार है।अगर वो मुझसे एंग्री हैं किसी बात से, गुस्सा करते हैं तो इसके पीछे उनका ढेर सारा प्यार है।"

Image credits: Social Media

'नाराजगी में मैं कुछ कहूं तो भी प्यार'

बकौल कृष्णा, "अगर मैं उनसे नाराज होकर कुछ कहता हूं तो यह भी प्यार है। इसलिए यह फैमिली मैटर है। यह सभी प्यार है।"

Image credits: Social Media

जब इमोशनल हो गए थे कृष्णा

पिछले साल भी कृष्णा ने गोविंदा के साथ अपने झगड़े पर प्रतिक्रिया दी थी और वे इमोशनल भी हो गए थे।उनके मुताबिक़, वे अपने बच्चों का मामा के साथ खेलना मिस करते हैं।

Image credits: Social Media

'मेरे बच्चे मामा के साथ खेलें'

कृष्णा ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में कहा था, "मैं एक चीज को मिस करता हूं और वह यह है कि मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मेरे मामा के साथ खेलें। मैं इसे बहुत मिस करता हूं।"

Image credits: Social Media

2016 में सुर्ख़ियों में आया था झगड़ा

गोविंदा और कृष्णा के पारिवारिक झगड़े ने 2016 में इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके पीछे कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह का एक ट्वीट बताया जाता है।

Image credits: Social Media

गोविंदा की पत्नी को खटका था ट्वीट

गोविंदा की पत्नी सुनीता को लगा कि कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने अपने एक ट्वीट के जरिए उनके पति और परिवार को 'पैसों के लिए नाचने वाले लोग' कहकर बेइज्ज़त किया है।

Image credits: Social Media

गोविंदा को खटका था कृष्णा का बयान

कुछ रिपोर्ट्स का दावा यह भी है कि कपिल के शो के एक एपिसोड में कृष्णा का दिया बयान 'मैंने गोविंदा को मामा रखा है।' झगड़े की वजह बना था। बताया जाता है कि यह गोविंदा को खटक गया था।

Image credits: Social Media

आमना-सामना भी नहीं करते गोविंदा-कृष्णा

कृष्णा के बयान के बाद गोविंदा ने उनसे बात करना बंद कर दिया था। यहां तक कि दोनों एक-दूसरे के सामने आने में भी परहेज करते हैं।

Image credits: Social Media