Hindi

Anupamaa में हुई इस कलाकार की वापसी, ऐसे करेगा अनु का सपोर्ट

Hindi

ऐसे हुआ अनुपमा का करियर बर्बाद

अनुपमा में इन दिनों ढेर सारा ड्रामा देखने को लिए मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि खाने में कॉकरोच निकलने की वजह से अनुपमा का करियर बर्बाद हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा ने लिया यह फैसला

ऐसे में अब अनुपमा ने सबकुछ छोड़कर इंडिया जाने का फैसला लिया है। इस मुश्किल घड़ी में अनुपमा का साथ देने के लिए शो में एक कलाकार की वापसी हो रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स की हुई शो में वापसी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में मेहुल निसार की वापसी होने वाली है। वो इस सीरियल में अनुपमा के भाई की भूमिका में नजर आए थे, जो लीप के बाद से शो से गायब हो गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स बनेगा अनुपमा का सपोर्टर

लेकिन अब अनुपमा की मुश्किल घड़ी में वो अनु का बड़ा सपोर्टर बनकर आएंगे। इस बात की जानकारी मेहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा के सिर पर लगी चोट

मेहुल ने जो फोटो शेयर की है, वो अनुपमा के सेट की है। इसमें मेहुल, अनुपमा को गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अनुपमा के सिर पर चोट लगी है और हाथ में पट्टी बंधी है।

Image credits: Social Media
Hindi

मेहुल ने लिखा यह कैप्शन

मेहुल ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वो बंधन जो कभी नहीं बदलता..! रूपाली के साथ 8 महीने बाद शूटिंग, लेकिन पहले जैसा ही महसूस होता है, बहना तेरा भाई आ गया।'

Image credits: Social Media

Anupamaa Maha Twist: इस वजह से भारत लौटने का फैसला लेगी अनु

प्यार-शादी-धोखा, कौन है TV हसीना जिसे छोटी सी जिंदगी में मिले कई जख्म

2 शादियों के बाद भी TV की इन हसीनाओं को नहीं मिला सच्चा प्यार

TMKOC की रेटिंग में आई उछाल; जानें Anupama, GHKKPM सहित बाकी शो का हाल