Hindi

Amazon Prime Video पर 2024 का धमाका, तहलका मचाने आ रहीं 14 वेब सीरीज

Hindi

मटका किंग

यह अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज है, जिसमें 1960 के दशक की जुआ से संबंधित फिक्शन कहानी दिखाई जाएगी। सीरीज के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिर्जापुर 3

पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल जैसे स्टार्स से सजी इस क्राइम थ्रिलर के डायरेक्टर गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर हैं। सीरीज इसी साल जून में रिलीज होने की संभावना है।

Image credits: Instagram
Hindi

पंचायत 3

पहले दो सीजन की अपार सफलता के बाद 'पंचायत' का तीसरा सीजन इस साल आने वाला है। एक बार फिर जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव की केमिस्ट्री दर्शकों को गुदगुदाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

दलदल

अमित राज गुप्ता के निर्देशन वाली इस सीरीज में भूमि पेडणेकर लीड रोल में नज़र आएंगी। यह क्राइम थ्रिलर है, नवनियुक्त डीसीपी को सिलसिलेवार हत्याओं की जांच की जिम्मेदारी मिलती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिटाडेल : हनी बनी

रुस्सो ब्रदर्स की इस सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की मुख्य भूमिका है। यह प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'सिटाडेल' का भारतीय वर्जन है।

Image credits: Instagram
Hindi

मां का सम

सीरीज के डायरेक्टर निकोलस खार्कोंगर हैं और इसमें मोना सिंह, अंगीरा धर, मिहिर अहुजा और रणवीर बरार जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलकंद टेल्स

इस सीरीज का निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया है, जबकि इसके क्रिकेटर राज और डीके हैं। सीरीज में पंकज त्रिपाठी, कुणाल खेमू और पत्रलेखा की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैंडवाले

अंकुर तिवारी और अक्षय वर्मा निर्देशित इस सीरीज के क्रिएटर अंकुर तिवारी और स्वानंद किरकिरे हैं। सीरीज में शालिनी पांडे ज़हान कपूर और स्वानंद किरकिरे की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फॉलो कर लो यार

यह एक रियलिटी सीरीज है, जिसकी होस्ट उर्फी जावेद होंगी। संदीप कुकरेजा इस सीरीज के डायरेक्टर होंगे और सोल प्रोडक्शंस ने इसका निर्माण किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

द ट्राइब

इस सीरीज की क्रिएटर अनीशा बैग और डायरेक्टर ओमकार पोतदार हैं। सीरीज में अलाना पांडे, अलाविया जाफरी, शृष्टी पोरे की अहम् भूमिका है।

Image credits: Instagram
Hindi

डेयरिंग पार्टनर्स

धर्मेटिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की इस सीरीज को अर्चित कुमार और निशांत नायक ने डायरेक्ट किया है। इसमें तमन्ना भाटिया, डायना पैंटी और जावेद जाफरी जैसे स्टार्स दिखाई देंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉल मी बाई

यह अनन्या पांडे की डेब्यू सीरीज है, जिसका निर्माण धर्मेटिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है। सीरीज कीई डायरेक्टर इशिता मोइत्रा हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पाताल लोक सीजन 2

सुदीप शर्मा इस सीरीज के क्रिएटर हैं और अविनाश अरुण धवारे इसके डायरेक्टर हैं। सीरीज में जयदीप सिंह और इश्वाक सिंह जैसे कलाकार नज़र आएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

बंदिश बैंडिट सीजन 2

क्रिएटर अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी की इस सीरिज को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है। ऋत्विक भौमिक और श्रेया त्यागी जैसे कलाकार इसमें दिखाई देंगे।

Image credits: Instagram

Anupamaa का Maha Twist: इस लड़की से दूसरी शादी करने जा रहा अनुज

जानिए कितने पढ़े लिखे हैं TV के यह 8 सितारे, 2 हैं इंजीनियर

KKK ही नहीं इन रियालिटी शोज को भी मिल चुका है बायस्ड का टैग

GHKKPM के 5 Twist: इस वजह से सवि करेगी भोसले हाउस में बवाल