GHKKPM के 5 Twist: इस वजह से सवि करेगी भोसले हाउस में बवाल
TV Mar 18 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि-ईशान के बीच हो रही खूब लड़ाई
'गुम है किसी के प्यार में' काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान के मुकुल मामा की वजह से सवि-ईशान के बीच खूब लड़ाई हो रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से ईशान को आएगा गुस्सा
अब मुकुल मामा के इरादे सही नहीं हैं इस बारे में सवि को पता चल जाता है। फिर सवि, ईशान को बताती है कि मुकुल मामा ने अनवी के साथ क्या किया। ऐसे में ईशान गुस्सा हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान लेगा अपने मामा की साइड
ईशान सवि से कहेगा कि उसके और उसके परिवार के लिए मुकुल मामा ने काफी कुछ किया है वो ऐसा कर ही नहीं सकते हैं। फिर जब ईशान अनवी से बात कर रह होगा उस वक्त सवि घरवालों के साथ मौजूद होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि, अक्का साहिब से कहेगी यह बात
अक्का साहिब उससे कहेंगी कि ईशान कहां पर है तो वो बताएगी कि वो अनवी से बात कर रहा है। ये सुनकर मुकुल मामा परेशान हो जाएंगे और वो अनवी के कमरे के बाहर जाकर खड़े हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से ईशान को आएगा सवि पर गुस्सा
दूसरी तरफ ईशान अनवी से बात करने जाएगा। ऐसे में वो मुकुल मामा को खिड़की से बाहर देखकर झूठ बोल देगी कि वो पढ़ाई की वजह से उसे टेंशन हो रही है। यह सुनकर ईशान को सवि पर गुस्सा आ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगी सवि-ईशान में बहस
ईशान, कहेगा कि सवि इस तरह की गलत चीजें उसके मामा के बारे में कैसे सोच सकती है? इस चीज को लेकर दोनों में बहस हो जाएगी। सभी घरवालें उनसे पूछेंगे कि आखिर वो क्यों लड़ाई कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ईशान किसी को भी मुकुल मामा वाली बात नहीं बताना चाहेगा, लेकिन सवि नहीं मानेगी और सबको यह बात बता देगी। इसके बाद घर में काफी बवाल होगा।