Bhoomi Pednekar को रिप्लेस करो...The Royals Season 2 के लिए उठी मांग!
TV May 28 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
'द रॉयल्स' के दूसरे सीजन का ऐलान
नेटफ्लिक्स ने अपनी ओरिजिनल सीरीज 'द रॉयल्स' के दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट कर दिया है। प्लेटफॉर्म ने सीरीज का नया पोस्टर शेयर करते हुए यह ऐलान किया।
Image credits: Instagram
Hindi
'द रॉयल्स' के नए सीजन पर जारी है काम
नेटफ्लिक्स ने 'द रॉयल्स' के दूसरे सीजन का ऐलान करते हुए लिखा है, "ओल्ड मनी, न्यू ब्लड और काम में नया सीजन। 'द रॉयल्स सीजन 2' जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर आ रहा है।"
Image credits: Instagram
Hindi
द रॉयल्स सीजन 2' में भूमि पेडणेकर को नहीं चाहते लोग
नेटफ्लिक्स के अनाउंसमेंट पर दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। खास कर नए सीजन में वे भूमि पेडणेकर को ना देखने की इच्छा जता रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
इंटरनेट यूजर्स बोले- भूमि पेडणेकर को रिप्लेस करो
नेटफ्लिक्स के अनाउंसमेंट पर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "प्लीज भूमि नहीं।" एक यूजर का कमेंट है, "भूमि को रिप्लेस करो।" एक ने लिखा, "उम्मीद है सीजन 2 बिना भूमि और उसके होंठों के आएगा।"
Image credits: Instagram
Hindi
'द रॉयल्स सीजन 2' ही नहीं चाहते लोग
कई लोग हैं, जो 'द रॉयल्स सीजन 2 ही नहीं चाहते। एक यूजर ने पूछा है, "लेकिन क्यों?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "यह कोई नहीं चाहता। एक ने लिखा, "आखिर क्यों? ऐसा कौन डिमांड कर रहा है?"
Image credits: Instagram
Hindi
मई 2025 में स्ट्रीम हुआ 'द रॉयल्स' का पहला सीजन
प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस ने सीरीज बनाई है। सीरीज का पहला सीजन 9 मई 2025 से स्ट्रीम हुआ था। सीरीज को दर्शकों का फीका रिस्पॉन्स मिला था। IMDB पर इसे 10 में से सिर्फ 4.1 स्टार मिले।