Hindi

2024 में बेरोजगार रहे यह TV STARS, आखिरी नाम देख हो जाएंगे हैरान

Hindi

शक्ति अरोड़ा

शक्ति अरोड़ा को 'गुम है किसी के प्यार में' को लीप के बाद अचानक छोड़ना पड़ा। ऐसे में वो तब से बेरोजगार ही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आयशा सिंह

जब से गुम है किसी के प्यार में में लीप आया, तब से आयशा सिंह को कोई काम नहीं मिला।

Image credits: Social Media
Hindi

निया शर्मा

निया शर्मा शो 'सुहागन चुड़ैल' में नजर आई थीं। हालांकि, कुछ ही दिनों में यह शो बंद हो गया और वो बेरोजगार रह गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

शहजादा धामी

शहजादा धामी को शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अचानक बाहर कर दिया गया। उसके बाद से वो काम के लिए तरस रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित चंदेल

'पंड्या स्टोर' के बंद होने के बाद से एक्टर रोहित चंदेल पाई-पाई के लिए तरस रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रियांशी यादव

प्रियांशी यादव ने 'पंड्या स्टोर' में मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन शो के बंद होने के बाद उन्हें काम नहीं मिला।

Image credits: Social Media
Hindi

सुंबुल तौकीर खान

एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान शो 'काव्या: एक जज्बा एक जुनून' में दिखाई दी थीं, लेकिन उसके बंद होने के बाद से उन्हें काम नहीं मिला।

Image credits: Social Media

SPOILER: यह शख्स बना शो का नया विलेन, ऐसे लेगा Jhanak से बदला

YRKKH TUFAAN: शो में खतरे में पड़ी इस शख्स की जान

13 साल में इतने बदल गए Diya Aur Baati Hum के STAR, पहचानना हुआ मुश्किल

YEAR ENDER 2024: TV के 10 सबसे बड़े विवाद, जिनसे हिल गई पूरी इंडस्ट्री