पंचायत सीजन 3 रिलीज होते ही प्रधान जी की बेटी 'रिंकी' यानी सानविका (Sanvikaa) की डिमांड बढ़ गई है।
Image credits: @Sanvika instagram
Hindi
गांव की भोली भाली लड़की है रिंकी
सानविका ने पंचायत के सीज़न 3 में बहुत सीधी साधी लड़की का रोल निभाया है।
Image credits: Instagram
Hindi
पंचायत 3 की रिंकी यानि सानविका असल लाइफ में बेहद ग्लैमरस गर्ल हैं।
Image credits: @Sanvika instagram
Hindi
सानविका अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं।
Image credits: @Sanvika instagram
Hindi
सानविका का बोल्ड अवतार
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री करते ही सानविका का बोल्ड अंदाज़ नज़र आ रहा है । अब उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी कई ग्लैमरस पिक्स देखी जा सकती हैं।
Image credits: @Sanvika instagram
Hindi
इंजीनियरिंग छोड़ बनी एक्ट्रेस
सानविका उच्च शिक्षित हैं, उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है । हालांकि वे नौकरी नहीं करना चाहची हैं। इस वजह से उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाया है।
Image credits: @Sanvika instagram
Hindi
सानविका मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर की रहने वाली हैं
सानविका को वेब सीरीज़ पंचायत में मौका मिला है। इस शो में उन्होंने खुद को साबित भी किया है। अब उनका किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
Image credits: @Sanvika instagram
Hindi
जितेंद्र- सानविका के बीच पक्की दोस्ती
पंचायत सीज़न 3 में जितेंद्र कुमार और रिंकी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। पिछले दो सीज़न में जितेंद्र कुमार के साथ उनकी दोस्ती के एंगल को दिखाया गया था।
Image credits: @Sanvika instagram
Hindi
सचिव जी के साथ लड़ा रहीं इश्क
'पंचायत सीजन 3' (Panchayat Season 3) में प्रधानजी की बेटी रिंकी और सचिव जी का लव एंगल भी नज़र आ रहा है।