Hindi

OTT पर Pankaj Tripath का सबसे धांसू शो,Criminal Justice4 में हुई वापसी

Hindi

क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीज़न की वापसी

डिज़्नी+हॉटस्टार ( disney+hotstar ) ने अपने बेहद पॉप्युलर शो "क्रिमिनल जस्टिस" के चौथे सीजन की ऑफीशियल अनाउंसमेंट की है।

Image credits: social media
Hindi

वकील माधव मिश्रा के किरदार में दिखेंगे पंकज त्रिपाठी

दिग्गज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसका टीजर भी रिलीज किया गया है। जिसमें पंकज त्रिपाठी एक एडवोकेट माधव मिश्रा के किरदार में दिख रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

नए टीज़र में पंकज त्रिपाठी का दमदार रोल

क्रिमिनल जस्टिस 4 के लेटेस्ट टीज़र में वकील बने माधव मिश्रा एक केस में कोर्ट में खड़े होकर बहस करते दिख रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

पंकज त्रिपाठी ने माधव मिश्रा के किरदार को खुद के बेहद करीब बताया है।

Image credits: social media
Hindi

माधव मिश्रा किरदार के बेहद करीब हैं पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी ने एक नए इंटरव्यू में बताया कि माधव मिश्रा के साथ वे अटैच हो गए है, उसकी हर हार उन्हें अपनी हार लगती है, ऐसा ही उसकी जीत के साथ वे भी खुद को जुड़ा हुआ मनते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पांच सालों से दर्शकों का फेवरेट है क्रिमिनल जस्टिस

क्रिमिनल जस्टिस 4 ब्रिटिश टीवी सीरीज पर बेस्ड है। इसका पहला सीजन अप्रैल 2019 में हॉटस्टार पर रिलीज़ हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

नए सीज़न केअनाउंसमेंट ने बढ़ाई फैंस की बेकरारी

क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 4 के अनाउंसमेंट के बाद पंकज त्रिपाठी के फैंस बेहद एक्साइटेड है।  

Image credits: social media

Anupamaa Twist: टीटू को पता चलेगा डिंपी की जिंदगी का यह काला सच

GHKKPM में सबसे बड़ा ट्विस्ट, नए किरदार की होगी एंट्री !

2024 में इन सेलेब्स के घर पहली बार गूंजेगी किलकारी, देखें पूरी लिस्ट

YRKKH के 2 TWIST: इस वजह से बुरी तरह टूट जाएगी अभीरा