Hindi

GHKKPM में सबसे बड़ा ट्विस्ट, नए किरदार की होगी एंट्री !

Hindi

सवी- ईशान हैं दर्शकों के फेवरेट

सीरियल गुम है किसी के प्यार में सवी- ईशान का किरदार दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, आयशा सिंह की लव स्टोरी ने दर्शकों को बांधा

सीरियल की शुरुआत में ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, आयशा सिंह के लव ट्रायंगल ने दर्शकों को बांधे रखा था।

Image credits: social media
Hindi

GHKKPM में स्टोरी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

नई स्टोरी में दिखेंगे नए किरदार

इस सीरियल में 10 से 12 का जो लीप आने वाला है, उसमें कहानी भी एक नए मोड़ पर आ जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

नए किरदार बढ़ाएंगे एक्साइटमेंट

GHKKPM में कुछ नए किरदारों की एंट्री भी होगी, जिससे दर्शकों का एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

शक्ति अरोड़ा ने लीप पर कहा- नो इंफर्मेशन

सीरियल के मेकर फिलहाल लीप और कहानी को लेकर किए जा रहे बदला में के बारे में कोई इंफर्मेशन शेयर नहीं कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शक्ति अरोड़ा ने लीप पर कहा- नो इंफर्मेशन

सीरियल के मेकर फिलहाल लीप और कहानी को लेकर किए जा रहे बदलाव में के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं कर रहे हैं। शक्ति अरोड़ा ने इस बारे में कहा- नो इंफर्मेशन । 

Image credits: INSTAGARM
Hindi

शक्ति अरोड़ा ने लीप के सवाल पर झाड़ा पल्ला

शक्ति अरोड़ा ने पिंक विला से बात करते हुए लीप के बारे में कहा कि, फिलहाल इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

Image credits: INSTAGARM
Hindi

नए किरदार का आने तय

शक्ति अरोड़ा ने इसी इंटरव्यू में ये जरुर कहा कि, गुम है किसी के प्यार में एक नया कैरेक्टर आने वाला है, ये तय है।

Image credits: shakti Arora instagram

2024 में इन सेलेब्स के घर पहली बार गूंजेगी किलकारी, देखें पूरी लिस्ट

YRKKH के 2 TWIST: इस वजह से बुरी तरह टूट जाएगी अभीरा

Anupamaa Spoiler: इस वजह से अनु से छिनेगी सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी

25000 CR का घोटाला, Web Series Scam 2010 बताएगी Subrata Roy की कहानी