इतनी क्यूट है Rahul Vaidya, Disha Parmar की बेटी, हो जाएंगे फिदा
TV Mar 21 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
दिशा परमार ने बीते साल मई में प्रेगनेंसी की खबर की शेयर की थी ।
Image credits: social media
Hindi
Rahul Vaidya, Disha Parmar ने बीते साल बेटी नव्या का वेलकम किया है।
Image credits: social media
Hindi
बिग बॉस 14 में आगे बढ़ी प्रेम कहानी
सिंगर राहुल वैद्य ने साल 2020 में टीवी शो बिग बॉस 14 में दिशा परमार को उनके बर्थडे पर प्रपोज किया था ।
Image credits: social media
Hindi
दिशा और राहुल ने जुलाई 2021 में शादी की थी ।
Image credits: social media
Hindi
दिशा परमार ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी।
दिशा ने कई टीवी ऐड में भी काम किया किया है। टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 के जरिए खूब पॉप्युलैरिटी मिली थी।
Image credits: social media
Hindi
दिशा परमार के सुपरहिट सीरियल
दिशा ने टीवी शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में नकुल मेहता के साथ एक्टिंग की थी । उन्होंने टीवी शो वो अपना सा में भी एक्टिंग का जौहर दिखाया था।
Image credits: social media
Hindi
राहुल वैद्य ने खतरों के खिलाड़ी 11 में किया पार्टीसिपेट
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के पहले सीज़न में पार्टीसिपेट करके राहुल वैद्य घर-घर में पहचाने जाने लगे थे।
Image credits: social media
Hindi
राहुल वैद्य के सुपरहिट सॉन्ग
राहुल वैद्य ने दो चार दिन, कह दो ना, तेरा इंतजार, आभास है और याद तेरी जैसे ट्रैक में अपनी आवाज़ दी है।