Hindi

Bigg Boss के 8 कंटेस्टेंट्स खा चुके जेल की हवा, आखिरी नाम करेगा हैरान

Hindi

रजत दलाल

बिग बॉस 18 में नजर आ रहे रजत दलाल एक नहीं बल्कि कई कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एल्विश यादव

एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी के विनर रह चुके हैं। हालांकि, कुछ समय पहले उन्हें कोबरा कांड की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

एजाज खान

एजाज खान ड्रग्स केस की वजह से कई दिन तक जेल की हवा खा चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मोनिका बेदी

बिग बॉस 2 में जलवा बिखेर चुकी मोनिका बेदी भी जेल जा चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान कोहली

अरमान कोहली को भी ड्रग्स केस के चलते कई दिन तक जेल में रहना पड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

कमाल आर खान

कमाल आर खान को एक हीरोइन से सेक्सुअल फेवर मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

स्वामी ओम

इस लिस्ट में ओम स्वामी का नाम भी शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

मुनव्वर फारूकी

बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी को हिंदू देवी-देवताओं पर कमेंट करने का आरोप लग चुका है। इस वजह से वो जेल की हवा भी खा चुके हैं।

Image credits: Social Media

BIG TWIST: क्या इस वजह से नहीं हो पाएगी Jhanak-अनिरुद्ध की शादी

Year Ender: 2024 में इन 8 सीरीज के आए नए सीजन, जानिए नं. 1 पर कौन

YRKKH: इस वजह से फिर अरमान-अभीरा के बीच आएंगी दूरियां, आएगा बड़ा TWIST

खराब TRP के चलते 2024 में बंद हुए 7 TV SHOW, आखिरी था सबका फेवरेट