अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भारत पूरी तरह राममय हो गया है।
राम की भारत में मर्यादा पुरुषोत्म की छवि है । इसके साथ लोग कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करते हैं।
अरुण गोविल ने रामायण में श्रीराम का किरदार निभाया था । भारत में अरुण गोविल को लोग भगवान की तरह पूजने लगे थे।
अरुण गोविल जहां दिख जाते थे, लोग उनके पैर छूने में जुट जाते थे। उनकी छवि में लोग भगवान का रूप देखने लगे थे।
अरुण गोविल को राम की छवि की वजह से तमिल बाइलिंगुअल फिल्म की शूटिंग के दौरान ज़ोरदार डांट पड़ी थी।
अरुण गोविल तिरुपति बालाजी के गेटअप में सिगरेट पी रहे थे। उन्हें ऐसा करता देख एक फैंस गु्स्सा हो गया था। उसने सबके सामने डांट दिया था।
अरुण गोविल को उसकी भाषा समझ में नहीं आई थी। बाद में एक तमिल ट्रांसलेटर ने उन्हें बताया कि वह शख्स उनके भगवान के गेटअप में सिगरेट पीने से नाराज़ था।
अरुण गोविल को इस शख्स की कही बातों ने इतना प्रभावित किया कि उन्होंने ताजिंदगी सिगरेट नहीं पाने का फैसला किया था।
अरुण गोविल ने द कपिल शर्मा शो में खुद ये किस्सा बताया था। वहीं उन्होंने अपनी सिगरेट की लत छोड़ने के पीछ राम की छवि को ही क्रेडिट दिया था।
इतने पढ़े लिखे हैं BB17 के फाइनलिस्ट, एक ने 11वीं के बाद छोड़ी पढ़ाई
BB17 Highlights:शो में हुआ डबल एविक्शन, आयशा के बाद गया यह कंटेस्टेंट
देश के सबसे बड़े पहलवान, King Kong को पटका, रियल लाइफ में भी Hanuman
Bigg Boss में इन कंटेस्टेंट की इमेज पर लगा दाग, आखिरी नाम करेगा हैरान