कौन हैं वो बाप-बेटे, जो रामानंद सागर की 'रामायण' में बने थे ससुर-दामाद
TV Jan 22 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
चर्चा में रामानंद सागर का सीरियल 'रामायण'
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते रामानंद सागर का 80 के दशक का सीरियल चर्चा में आ गया है। इस सीरियल के कई ऐसे फैक्ट्स हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते।
Image credits: Social Media
Hindi
बाप-बेटे की जोड़ी 'रामायण' में ससुर-दामाद बनी
'रामायण' में एक बाप-बेटे की जोड़ी ने भी काम किया था। खास बात यह है कि इस जोड़ी ने शो में ससुर और दामाद की भूमिका निभाई थी। दोनों शो के पॉपुलर किरदार हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर कौन है 'रामायण' की यह बाप-बेटे की जोड़ी?
'रामायण' की जिस बाप-बेटे की जोड़ी की बात हम कर रहे हैं, वे हैं मूलराज राजदा और समीर राजदा। मूलराज ने शो में राजा जनक और समीर ने भगवान राम के छीटे भाई शत्रुघ्न का रोल किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
जनक की भतीजी से हुई थी शत्रुघ्न की शादी
शत्रुघ्न की शादी श्रुतिकीर्ति से हुई थी। वे राजा जनक के छोटे भाई कुशध्वज की बेटी थीं। कुशध्वज के रिश्ते से देखें तो राजा जनक शत्रुघ्न के काका ससुर होते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मूलराज राजदा का हो चुका है निधन
राजा जनक का रोल करने वाले मूलराज राजदा अब इस दुनिया में नहीं हैं। वे गुजराती और हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर-डायरेक्टर थे। 2012 में उनका निधन हो चुका है।
Image credits: Social Media
Hindi
टीवी पर अब भी एक्टिव हैं समीर राजदा
समीर राजदा ने 'रामायण' के अलावा 'महाभारत', 'लव कुश', 'छुट्टा छेड़ा' और 'क्राइम पेट्रोल' जैसे सीरियल्स में काम किया है। वे अब भी छोटे पर्दे पर बतौर एक्टर काम कर रहे हैं।