टीवी शो रामायण में भगवान राम का किरदार के लिए पॉप्युलर हुए एक्टर अरुण गोविल 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे।
राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करने का उत्साह कुछ समय बाद काफूर हो गया था।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान दर्शन न कर पाने की वजह से अरुण गोविल ने थोड़ी निराशा जताई है।
भारत 24 के मुताबिक, अरुण गोविल ने थोड़ी निराशा जताते कहा कि, "सपना तो भैया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए। मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय।"
रामायण के राम के लिए अरुण गोविल पहली पसंद नहीं थे। उन्हें भरत, लक्ष्मण का रोल ऑफर किया गया था ।
अरुण गोविल ने केवल राम का किरदार निभाने की शर्त रखी थी। बाद में रामानंद सागर ने उन्हें राम के लिए फाइनल कर लिया था।
श्रीराम का किरदार निभाकर अरुण गोविल भी अमर हो गए हैं। उन्होंने फिल्मों और सीरियल के लिए आदर्श माना जाता है।
Anupamaa के 4 Twist: जानिए कैसे होगी अनु-अनुज की मुलाकात
रूपाली गांगुली नहीं साइड बिजनेस से यह TV सेलेब्स भी कमाते हैं करोड़ों
मास्टर माइंड का टैग मिलने के बाद भी Bigg Boss नहीं जीत पाए यह सेलेब्स
TRP चार्ट में टॉप5 से बाहर हुआ Bigg Boss, जानें कैसा रहा GHKKPM का हाल