Rasika सिंपल लुक में हुईं स्पॉट, आसान नहीं था Mirzapur की बीना बनना
TV Jul 01 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Our own
Hindi
मिर्जापुर का नया सीजन रिलीज़ के लिए तैयार
मिर्जापुर 3, जुलाई के पहले वीक में रिलीज़ के लिए तैयार है। इसकी पूरी स्टारकास्ट नए सीज़न के लिए एक्साइटेड है ।
Image credits: Our own
Hindi
मिर्जापुर की बीना ने दिए स्माइलिंग पोज
वेब सीरीज मिर्जापुर में कालीन भैया ( पंकज त्रिपाठी ) की दूसरी पत्नी का किरदार निभा रहीं बीना यानि रसिका दुग्गल ने 30 जून को स्टनिंग लुक में पैपराज़ी को पोज़ दिए हैं।
Image credits: Our own
Hindi
ढीली- ढाली ड्रेस में स्पॉट हुई रसिका दुग्गल
एक्ट्रेस ने अपनी इस जर्नी के लिए ढीला-ढाला कलरफुल गाउन पहना था ।
Image credits: Our own
Hindi
स्टनिंग लुक में स्पॉट हुई बीना
रसिका दुग्गल ने गोल्डन नेकलेस,ओपन हेयर के साथ लुक को कंपलीट किया था।
Image credits: Our own
Hindi
रसिका दुग्गल ने दिखाया कूल लुक
पैपराजी को सामने देख रसिका दुग्गल खिलखलाकर हंस दी । उन्होंने डिफरेंट एंगल से पोज दिए ।
Image credits: Our own
Hindi
रसिका दुग्गल ने बीना के रोल के लिए लगाया पूरा ज़ोर
रसिका दुग्गल ने मिर्ज़ापुर शो के लिए खुद अप्रोच किया था । वे अपने ऑडीशन से खुश नहीं थी, हालांकि कास्टिंग डायरेक्टर उनसे संतुष्ट थे ।
Image credits: Our own
Hindi
रसिका दुग्गल ने दिए बेहद बोल्ड सीन
मंटो फिल्म की एक्ट्रेस ने मिर्जापुर में जमकर इंटीमेट सीन दिए थे। इस सीज़न में उनके और ज्यादा बोल्ड सीन देखने को मिल सकते हैं।