GHKKPM के 3 TWIST: इस वजह से रजत ने सवी को दिया गोल्ड डिगर का टैग
TV Jun 29 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में आया 7 साल का लीप
गुम है किसी के प्यार में खूब ड्रामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान की मौत के बाद 7 साल का जनरेशन लीप आ गया है। ऐसे में अब सवी, ईशा के साथ रहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सवी को लगेगा बुरा
अब शो में दिखाया जाएगा कि रजत अपनी बेटी साई को इग्नोर करेगा। वहीं दूसरी ओर, सवी जो साई की टीचर है, उसे उस छोटी बच्ची के लिए बुरा लगता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी इस शख्स के साथ शेयर करेगी स्पेशल बॉन्ड
वहीं सवी और साई एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करने लगेंगी। इस बीच, रजत की मां चाहेंगी कि रजत अपने जीवन में आगे बढ़ें और शादी कर लें।
Image credits: Social Media
Hindi
रजत कहेगा यह बात
वहीं रजत हर लड़की को रिजेक्ट कर देता है, क्योंकि वो शादी नहीं करना चाहता है। उसका कहना है कि लड़कियां पैसे और शोहरत की खातिर उससे शादी करना चाहती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सवी रजत को सुनाएगी खरी खोटी
इसके साथ ही रजत, साई से नफरत करता है। ऐसे में सवी उसे डांटती है। वो साई की मां से भी मिलती है और उन्हें अपनी बेटी के प्रति रजत के व्यवहार के बारे में बताती है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी से चिढ़ेगा यह शख्स
यह सब जानकर रजत चिढ़ जाएगा कि सवी ने उसकी एक्स वाइफ से बात की है। इसके बाद वो कहता है कि सवी उसके पैसे के पीछे लगी हुई है और साई का इस्तेमाल कर रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
रजत, सवी पर लगाएगा यह आरोप
यहां तक कि रजत, सवी पर गोल्ड डिगर का टैग तक लगा देता है। वहीं ईशा, रजत के इस व्यवहार से हैरान रह जाती है। ऐसे में अब देखना खास होगा कि रजत-सवी की शादी कैसे होगी।