Anupamaa Maha Dhamaka: अनुज ऐसे करेगा अनु को प्रपोज
TV Jun 29 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज के सामने आया श्रुति का सच
अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि डिंपी-टीटू की शादी में श्रुति का सच सबके सामने आ गया है। ऐसे में अनुज ने श्रुति से शादी तोड़ ली है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनु होगी इमोशनल
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा किसी अनजान जगह पर फूट-फूटकर रो रही होती है। तभी वहां पर अनुज पहुंच जाएगा और अपने प्यार का इजहार करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज करेगा अनुपमा को प्रपोज
अनुज, अनुपमा को घुटनों के बल बैठकर आई लव यू बोलेगा, लेकिन अनुपमा, अनुज का प्यार ठुकरा देगी और वहां से भाग जाएगी। अनुपमा के इस व्यवहार से टूट जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
देविका से अनुपमा से कहेगी यह बात
फिर अनुपमा भागकर अपने घर पहुंच जाएगी और देविका के गले लग जाएगी। वो देविका से कहेगी कि ये सब कुछ उसकी वजह से हो रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रुति मांगेगी अनु से माफी
इस दौरान देविका उसे समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन अनुपमा शांत नहीं होगी। तभी श्रुति वहां पर आ जाएगी और देविका वहां से चली जाएगी। ऐसे में श्रुति अनुपमा से माफी मांगती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुज होगा परेशान
दूसरी तरफ अनुज परेशान होकर सड़कों पर भटकेगा। शाह परिवार में भी वनराज, अनुज और अनुपमा के तमाशे से खुश होकर मिठाई खाएगा। ऐसे में काव्या उसे ताना देगी।