GHKKPM का MAHA DRAMA: सवी अपने दूसरे प्यार रजत के ऐसे आएगी करीब
TV Jun 28 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में आया 7 साल का लीप
गुम है किसी के प्यार में खूब ड्रामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान की मौत के बाद 7 साल का जनरेशन लीप आ गया है। ऐसे में अब सवी ईशा के साथ रहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी इससे करेगी प्यार
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवी, सायशा नाम की एक छोटी बच्ची से जुड़ाव महसूस करने लगी ह, जिसका पापा यानी रजत उस पर ध्यान नहीं देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रजत करता है सायशा सेन नफरत
रजत को अपनी बेटी सायशा की कोई चिंता नहीं होती है। वो सायशा से बचने की कोशिश करता है क्योंकि वह उसे उसके पहले प्यार की याद दिलाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
सायशा के साथ सवी शेयर करती है स्पेशल बॉन्ड
रजत अपनी पत्नी से नफरत करता है, जिसने उसे धोखा दिया और उसे छोड़कर अमीर आदमी के पास चली गई। वहीं सवी, सायशा के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
रजत की जिंदगी में सवी ऐसे लाएगी बदलाव
वहीं अब सवी, रजत की जिंदगी में आ चुकी है और उसकी जिंदगी में बदलाव लाती नजर आएगी। वो उसे अपनी बेटी की देखभाल करना सिखाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा सुनेगी सवी की यह बात
ऐसे में रजत सायशा की जिंदगी में दिलचस्पी लेते नजर आएगा। सवी फिर रजत के बारे में मीनू से बात करेगी और ईशा उनकी बातचीत सुन लेती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ईशा, सवी की यह बात सुनकर खुश हो जाएगी कि सवी के जीवन में कोई है। ईशा को लगेगा कि ईशान की मौत के बाद सवी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है। अब देखना होगा कि शो में क्या ट्विस्ट आएंगे।