अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज, श्रुति का सच जानने के बाद उससे रिश्ता तोड़ लेता है। ऐसे में आध्या काफी परेशान हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रुति देगी अनुज-अनुपमा को यह सलाह
वहीं श्रुति जाने से पहले अनुज और अनुपमा को सलाह देगी कि उन दोनों को हमेशा हमेशा के लिए एक हो जाना चाहिए। दोनों को शादी कर लेनी चाहिए। इसी तरह मान की ये कहानी पूरी होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मेकर्स श्रुति को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता
वहीं मेकर्स शो में एक नया ट्विस्ट लाने वाले हैं। खबरों के मुताबिक मेकर्स श्रुति का रोल निभाने वाली सुकीर्ति कांडपाल को शो से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में पहले अनुज-अनुपमा के बीच आया था यह शख्स
दरअसल अनुज और अनुपमा के बीच सबसे पहले माया आई थी। फिर जैसी ही अनुज-अनुपमा एक हुए वैसे ही मेकर्स ने माया की मौत कराके उसका पत्ता काट दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
मेकर्स ने नहीं किया यह खुलासा
वैसे ही शो में अनुज-अनुपमा के एक होते ही श्रुति का पत्ता कट सकता है। सुकीर्ति कांडपाल शो को अलविदा कह सकती हैं। हालांकि, वो शो से कैसे जाएंगी इसका खुलासा नहीं हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज-अनुपमा ऐसे होंगे एक
अब कहानी में अनुज, अनुपमा एक हो जाएंगे। प्रोमो में भी दिखाया गया है कि अनुज, अनुपमा के पास जाएगा और साथ रहने की बात करेगा।