सुकृति कांडपाल नहीं इन सेलेब्स ने भी रातों-रात Anupama को कहा अलविदा
TV Jun 29 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सुकृति कांडपाल
सुकृति कांडपाल शो में श्रुति का रोल निभाती हैं। श्रुति की सच्चाई सामने आने के बाद अनुज-अनु एक होने वाले हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब सुकृति कांडपाल का इस शो से पत्ता कट जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सागर पारेख
सागर पारेख ने शो में समर का रोल प्ले किया था। सागर से पहले इस शो में पारस इस शो में समर को रोल अदा कर रहे थे। शो में रोल खत्म होने की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा था।
Image credits: Social Media
Hindi
मुस्कान बामने
मुस्कान बामने ने लीप के बाद इस शो को छोड़ दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
पारस कलनावत
पारस कलनावत शो में अनुपमा के छोटे बेटे समर का रोल निभाते थे, लेकिन उन्होंने एकदम से पहले इस शो को छोड़ दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
अश्लेषा सावंत
अश्लेषा सावंत का भी इस शो से पत्ता कट चुका है।
Image credits: Social Media
Hindi
विराज कपूर
विराज कपूर शो में रोमिल का रोल निभाते थे। हालांकि उन्होंने भी इस शो अलविदा कह दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
अनघा भोंसले
अनघा भोसले ने एक्टिंग छोड़ आध्यात्म के रास्ते पर चलने के लिए शो से दूरी बनाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
अल्मा हुसैन
अल्मा हुसैन ने 'अनुपमा' रातों-रात छोड़ दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
अनेरी वजानी
अनेरी वजानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने एक-दम से इस शो को छोड़ दिया था।