Hindi

सुकृति कांडपाल नहीं इन सेलेब्स ने भी रातों-रात Anupama को कहा अलविदा

Hindi

सुकृति कांडपाल

सुकृति कांडपाल शो में श्रुति का रोल निभाती हैं। श्रुति की सच्चाई सामने आने के बाद अनुज-अनु एक होने वाले हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब सुकृति कांडपाल का इस शो से पत्ता कट जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सागर पारेख

सागर पारेख ने शो में समर का रोल प्ले किया था। सागर से पहले इस शो में पारस इस शो में समर को रोल अदा कर रहे थे। शो में रोल खत्म होने की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

मुस्कान बामने

मुस्कान बामने ने लीप के बाद इस शो को छोड़ दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

पारस कलनावत

पारस कलनावत शो में अनुपमा के छोटे बेटे समर का रोल निभाते थे, लेकिन उन्होंने एकदम से पहले इस शो को छोड़ दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अश्लेषा सावंत

अश्लेषा सावंत का भी इस शो से पत्ता कट चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

विराज कपूर

विराज कपूर शो में रोमिल का रोल निभाते थे। हालांकि उन्होंने भी इस शो अलविदा कह दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अनघा भोंसले

अनघा भोसले ने एक्टिंग छोड़ आध्यात्म के रास्ते पर चलने के लिए शो से दूरी बनाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अल्मा हुसैन

अल्मा हुसैन ने 'अनुपमा' रातों-रात छोड़ दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अनेरी वजानी

अनेरी वजानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने एक-दम से इस शो को छोड़ दिया था।

Image credits: Social Media

GHKKPM का MAHA DRAMA: सवी अपने दूसरे प्यार रजत के ऐसे आएगी करीब

Anupamaa MAHA TWIST: यह शख्स होगा शो से बाहर?

YRKKH Twist: दादी सा से यह शख्स मांगेगा प्यार की भीख

Hina Khan के लिए इमोशनल हुईं Shehnaz Gill,इन सेलेब्रिटी ने किया रिएक्ट