Hindi

दूसरे का पति इस्तेमाल कर लेती हूं...BB OTT कंटेस्टेंट ने क्या कह डाला?

Hindi

धमाल मचा रहा बिग बॉस OTT 3

अनिल कपूर का शो 'बिग बॉस OTT 3' धमाल मचा रहा है। इस शो में आए कंटेस्टेंट हर दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सबसे ज्यादा चर्चा में अरमान मलिक और उनकी दो बीवियां

'Bigg Boss OTT 3' में सबसे ज्यादा चर्चा में यूट्यूबर अरमान मलिक हैं, जो अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका के साथ शो के कंटेस्टेंट बने हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

अरमान मलिक की दूसरी बीवी का बयान वायरल!

'बिग बॉस OTT 3' में अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका ने ऐसा बयान दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। यह बयान उन्होंने अपने और अरमान के रिश्ते को लेकर दिया है।

Image credits: Facebook
Hindi

पौलोमी दास से बात कर रही थीं कृतिका मलिक

शो में कृतिका को-कंटेस्टेंट पौलोमी दास से बात कर रही थीं। पौलोमी ने इस दौरान कृतिका से पूछा, "तुम लोग (कृतिका और अरमान) एक-दूसरे का टॉवल यूज कर लेते हो?"

Image credits: Facebook
Hindi

अरमान मलिक ने दिया पौलोमी दास के सवाल का जवाब

बातचीत के दौरान अरमान मलिक भी वहीं मौजूद थे। उन्होंने पौलोमी के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "कर लेते हैं, मियां-बीवी हैं, क्यों नहीं कर लेंगे? नहीं करना चाहिए।"

Image credits: Facebook
Hindi

कृतिका मलिक ने अरमान मलिक को टोका और क्या कहा?

अरमान का जवाब पूरा होने से पहले ही कृतिका ने उन्हें टोका और कहा, "यार जब दूसरे का पति इस्तेमाल कर लेती हूं तो ये तो फिर भी टॉवल है।" यह सुनकर वहां मौजूद पौलोमी जोर से हंस पड़ीं।"

Image credits: Facebook
Hindi

कृतिका मलिक ने दी मुंह तोड़ने की धमकी!

कृतिका मलिक ने शॉकिंग बयान देने के बाद कृतिका ने धमकी भरे लहजे में कहा,"खुद की बेइज्ज़ती खुद ही करूंगी, कोई और बोले तो मुंह तोड़ दूंगी।"

Image credits: Facebook
Hindi

अरमान मलिक की दोनों बीवियां बेस्ट फ्रेंड हैं

अरमान मलिक की दोनों बीवियां आपस में बेस्ट फ्रेंड हैं। उन्होंने पहली शादी पायल और दूसरी शादी कृतिका से की। दोनों से उनके दो-दो बच्चे या कुल 4 बच्चे हैं।

Image credits: Facebook

YRKKH Maha Drama: इस वजह से पोद्दार हाउस वापस आई अभीरा

Anupamaa Maha Dhamaka: अनुज ऐसे करेगा अनु को प्रपोज

सुकृति कांडपाल नहीं इन सेलेब्स ने भी रातों-रात Anupama को कहा अलविदा

GHKKPM का MAHA DRAMA: सवी अपने दूसरे प्यार रजत के ऐसे आएगी करीब