Hindi

वह एक्ट्रेस जिसने दी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, बन चुकी बिन ब्याही मां

Hindi

51 साल की हुईं टीवी की पार्वती

टीवी सीरियल 'कहानी घर-घर की' में पार्वती का रोल निभाकर पॉपुलर हुईं साक्षी तंवर 51 साल की हो गई हैं। 12 जनवरी 1973 को उनका जन्म राजस्थान के अलवर में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

1999 में साक्षी तंवर का TV डेब्यू

साक्षी तंवर ने 1988 में 'लैला' से टीवी डेब्यू किया था। उन्होंने बाद में 'अलबेला सुर मेला' में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

'कहानी घर-घर की' से घर-घर में फेमस हुईं साक्षी तंवर

साक्षी तंवर 'कहानी घर-घर की' से घर-घर में फेमस हुईं। इस सीरियल में उनके द्वारा निभाया गया पार्वती का रोल दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

साक्षी तंवर ने इन सीरियल्स में भी काम किया

साक्षी तंवर ने बाद में 'कुटुंब', 'देवी', 'जस्सी जैसी कोई नहीं','कहानी हमारे महाभारत की', 'क्राइम पेट्रोल', 'बड़े अच्छे लगते हैं', ‘एक थी नायिका’,कोड रेड' जैसे सीरियल्स में काम किया।

Image credits: Social Media
Hindi

2006 में साक्षी तंवर का बॉलीवुड डेब्यू हुआ

साक्षी तंवर ने 2006 में 'ओ रे मनवा' से बॉलीवुड डेब्यू किया। वे 'C कंपनी', 'बावरा मन', ‘कटयार कलजात घुसाली’, 'दंगल', 'मोहल्ला अस्सी' और 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसी फिल्मों में दिखीं।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत की सबसे कमाऊ फिल्म में साक्षी तंवर

साक्षी तंवर ने भारत की सबसे कमाऊ फिल्म 'दंगल' में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। वर्ल्डवाइड 2070.30 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म में वे आमिर खान की पत्नी बनी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

साक्षी तंवर अब 6 साल की बेटी की मां

साक्षी तंवर ने अब तक शादी नहीं की है। लेकिन वे 6 साल की बेटी दित्या की मां हैं। उन्होंने अक्टूबर 2018 में 9 महीने की दित्या को गोद लिया था।

Image Credits: Social Media