बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं 90s की 8 TV एक्ट्रेस, चौथी को पहचानना मुश्किल
TV Jan 14 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1. मंदिरा बेदी
90 के दशक में मंदिरा बेदी ने कई टीवी शोज में काम किया। उनका शो शांति काफी पॉपुलर रहा। वैसे, यूं तो मंदिरा बेहद खूबसूरत है, लेकिन बिना मेकअप उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।
Image credits: instagram
Hindi
2. ईवा ग्रोवर
ईवा ग्रोवर जानीमानी टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 90 के दशक के कई टीवी सीरियलों में काम किया। ईवा यदि बिना मेकअप नजर आ जाए तो उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल होगा।
Image credits: instagram
Hindi
3. रेणुका शहाणे
90 के दशक के सुरभि और सर्कस जैसे सीरियलों में नजर आए वाली रेणुका शहाणे को भी बिना मेकअप पहचान पाना बहुत मुश्किल है।
Image credits: instagram
Hindi
4. सोनू वालिया
90 के दशक के सीरियल बेताब पच्चीसी और महाभारत कथा में नजर आ चुकीं सोनू वालिया काफी फेमस हीरोइन रही हैं। सोनू को भी बिना मेकअप पहचान पाना मुश्किल है।
Image credits: instagram
Hindi
5. कृतिका देसाई
90 के दशक के शो देख भाई देख, चंद्रकांता में काम करने वाली कृतिका देसाई भी बिना मेकअप पहचान में नहीं आती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
6. शिखा स्वरूप
चंद्रकांत शो से घर-घर में फेमस हुई शिखा स्वरूप को बिना मेकअप पहचाना पाना आसान नहीं है। बिना मेकअप उनका लुक एकदम चेंज दिखता है।
Image credits: instagram
Hindi
7. किटू गिदवानी
शक्तिमान जैसे मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल में नजर आ चुकी किटू गिदवानी ने फिल्मों में भी काम किया। वहीं, किटू को भी बिना मेकअप पहचान पाना मुश्किल होगा।
Image credits: instagram
Hindi
8. साक्षी तंवर
90 के दशक के शो अलबेला सुर मेरा में नजर आ चुकी साक्षी तंवर को बिना मेकअप पहचान पाना आसान नहीं होगा। साक्षी ने कई फिल्मों में भी काम किया है।