Hindi

YRKKH: विद्या ऐसे लेगी अभीरा से बदला, आएंगे 3 TWIST

Hindi

अरमान-अभीरा के बीच आई दूरियां

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या को 10 साल की सजा मिल गई है, जिसकी वजह से अरमान-अभीरा के बीच दूरियां आ गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इसकी वजह से अरमान-अभीरा के बीच आई दूरियां

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान और रोहित अपनी मां विद्या के लिए खाना लेकर जेल जाएंगे। वहीं कृष-चारु, अभीर से कहेंगे कि उसकी वजह से अरमान-अभीरा के बीच दूरियां आई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान लेगा अभीरा से तलाक

दूसरी तरफ विद्या को जेल पहुंचाने के लिए अरमान, अभीरा को तलाक देने का फैसला करेगा और फिर अभीरा को फोन करके कहेगा कि तलाक के पेपर्स कोर्ट में जमा करा दें ताकि इसमें देरी न हो।

Image credits: Social Media
Hindi

विद्या ऐसे आएगी जेल से बाहर

फिर पांच दिनों तक जेल में रहने के बाद विद्या बेल पर जेल से वापस आएगी। हालांकि, वो घर आने के बाद किसी से बात नहीं करेगी और सदमे में रहेगी, जिससे घर में सभी परेशान हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सदमे में है विद्या

इसके बाद अरमान, विद्या से बात करेगा तो वो कहेगी कि जब मैं जेल से बाहर आई, तो लोग मुझे पत्थर से मारने लगे और मुझे मुजरिम कहने लगे। मैं अब कभी घर से बाहर नहीं निकल पाऊंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

विद्या लेगी अरमान से यह वादा

हालांकि, इस दौरान अरमान, विद्या को खूब समझाने की कोशिश करेगा। ऐसे में वो अरमान से वादा लेते हुए कहेगी कि तू मुझसे वादा कर कि जिस तरह मेरी बेइज्जती हुई है वैसे ही अभीरा की भी होगी।

Image credits: Social Media

इतने अमीर हैं BB18 के टॉप 7 फाइनलिस्ट, सबसे ज्यादा संपत्ति इसके पास

सरकारी अफसर का बेटा, खुद इंजीनियर, बिजनेस छोड़ा और 'भगवान' बन गया!

अरुण गोविल कैसे बने थे 'रामायण' के राम, जानिए कितनी थी उनकी फीस?

वो हसीना, जिसने TV पर पहली बार दिया इंटीमेट सीन, 17 मिनट किया लिपलॉक