सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 फिनाले के करीब पहुंच गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिनाले 19 जनवरी को हो सकता है।
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में अब 7 फाइनिस्ट बचे हैं। इनमें कौन सबसे ज्यादा अमीर है, आइए जानते हैं इसके बारे में...
बिग बॉस 18 की टॉप 7 फाइनिस्ट शिल्पा शिरोडकर सबसे अमीर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा के पास 237 करोड़ की संपत्ति है।
ईशा सिंह भी बिग बॉस 18 में अभी तक बनी हुई हैं। शो के टॉप 7 अमीरों की लिस्ट में ईशा दूसरे नंबर पर है। वे 25 करोड़ की मालकिन हैं।
विविनय डीसेना भी बिग बॉस 18 की टॉप 7 फाइनिस्ट लिस्ट में हैं। उनके पास 20 करोड़ की संपत्ति है।
बिग बॉस 18 टॉप 7 फाइनिस्ट की अमीरों की लिस्ट में रजत दलाल चौथे नंबर पर हैं। उनके पास 16.80 करोड़ की संपत्ति है।
करण वीर मेहरा भी बिग बॉस 18 के घर में नजर आ रहे हैं। वे टॉप 7 अमीर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। उनके पास 15 करोड़ की संपत्ति है।
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के टॉप 7 फाइलिस्ट में चुम दरांग भी हैं। बात उनकी संपत्ति की करें तो ये करीब 7-8 करोड़ रुपए है।
बिग बॉस 18 टॉप 7 फाइनिस्ट में अविनाश मिश्रा भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अविनाश के पास 5-6 करोड़ की संपत्ति है।
सरकारी अफसर का बेटा, खुद इंजीनियर, बिजनेस छोड़ा और 'भगवान' बन गया!
अरुण गोविल कैसे बने थे 'रामायण' के राम, जानिए कितनी थी उनकी फीस?
वो हसीना, जिसने TV पर पहली बार दिया इंटीमेट सीन, 17 मिनट किया लिपलॉक
YRKKH के 3 TWIST: यह शख्स करेगा सुसाइड करने की कोशिश