इतने अमीर हैं BB18 के टॉप 7 फाइनलिस्ट, सबसे ज्यादा संपत्ति इसके पास
Hindi

इतने अमीर हैं BB18 के टॉप 7 फाइनलिस्ट, सबसे ज्यादा संपत्ति इसके पास

Bigg Boss 18 फिनाले
Hindi

Bigg Boss 18 फिनाले

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 फिनाले के करीब पहुंच गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिनाले 19 जनवरी को हो सकता है।

Image credits: instagram
Bigg Boss 18 के टॉप 7 अमीर कंटेस्टेंट
Hindi

Bigg Boss 18 के टॉप 7 अमीर कंटेस्टेंट

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में अब 7 फाइनिस्ट बचे हैं। इनमें कौन सबसे ज्यादा अमीर है, आइए जानते हैं इसके बारे में...

Image credits: instagram
1. शिल्पा शिरोडकर
Hindi

1. शिल्पा शिरोडकर

बिग बॉस 18 की टॉप 7 फाइनिस्ट शिल्पा शिरोडकर सबसे अमीर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा के पास 237 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: instagram
Hindi

2. ईशा सिंह

ईशा सिंह भी बिग बॉस 18 में अभी तक बनी हुई हैं। शो के टॉप 7 अमीरों की लिस्ट में ईशा दूसरे नंबर पर है। वे 25 करोड़ की मालकिन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. विवियन डीसेना

विविनय डीसेना भी बिग बॉस 18 की टॉप 7 फाइनिस्ट लिस्ट में हैं। उनके पास 20 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: instagram
Hindi

4. रजत दलाल

बिग बॉस 18 टॉप 7 फाइनिस्ट की अमीरों की लिस्ट में रजत दलाल चौथे नंबर पर हैं। उनके पास 16.80 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: instagram
Hindi

5. करण वीर मेहरा

करण वीर मेहरा भी बिग बॉस 18 के घर में नजर आ रहे हैं। वे टॉप 7 अमीर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। उनके पास 15 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: instagram
Hindi

6.चुम दरांग

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के टॉप 7 फाइलिस्ट में चुम दरांग भी हैं। बात उनकी संपत्ति की करें तो ये करीब 7-8 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

7. अविनाश मिश्रा

बिग बॉस 18 टॉप 7 फाइनिस्ट में अविनाश मिश्रा भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अविनाश के पास 5-6 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: instagram

सरकारी अफसर का बेटा, खुद इंजीनियर, बिजनेस छोड़ा और 'भगवान' बन गया!

अरुण गोविल कैसे बने थे 'रामायण' के राम, जानिए कितनी थी उनकी फीस?

वो हसीना, जिसने TV पर पहली बार दिया इंटीमेट सीन, 17 मिनट किया लिपलॉक

YRKKH के 3 TWIST: यह शख्स करेगा सुसाइड करने की कोशिश