वो हसीना, जिसने TV पर पहली बार दिया इंटीमेट सीन, 17 मिनट किया लिपलॉक
Hindi

वो हसीना, जिसने TV पर पहली बार दिया इंटीमेट सीन, 17 मिनट किया लिपलॉक

52 साल की हुई साक्षी तंवर
Hindi

52 साल की हुई साक्षी तंवर

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस साक्षी तंवर 52 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1973 में अलवर में हुए था। साक्षी को एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं से पॉपुलैरिटी मिली थी।

Image credits: instagram
साक्षी तंवर का टीवी पर पहला इंटीमेट सीन
Hindi

साक्षी तंवर का टीवी पर पहला इंटीमेट सीन

आपको बता दें कि साक्षी तंवर वो एक्ट्रेस है, जिन्होंने टीवी पर पहली बार इंटीमेट सीन दिया था। ये सीन सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में था।

Image credits: instagram
17 मिनट कर किया साक्षी तंवर ने लिपलॉक
Hindi

17 मिनट कर किया साक्षी तंवर ने लिपलॉक

साक्षी तंवर ने बड़े अच्छे लगते हैं में को-स्टार राम कपूर के साथ 17 मिनट तक इंटीमेट और लिपलॉप सीन दिया था, जिसपर बाद में काफी हंगामा भी हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

आईएएस बनना चाहती थी साक्षी तंवर

कम ही लोग जानते हैं साक्षी तंवर एक्ट्रेस नहीं बनान चाहती थीं, बल्कि वे सरकारी नौकरी करना चाहती थी। लेकिन किस्मत उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में ले आई।

Image credits: instagram
Hindi

1998 में किया था साक्षी तंवर ने डेब्यू

साक्षी तंवर ने 1998 में दूरदर्शन के धारावाहिक अलबेला सुर मेला से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। उन्हें पहचान सीरियल कहानी घर घर की से मिली।

Image credits: instagram
Hindi

टीवी के साथ फिल्मों में किया साक्षी तंवर ने काम

साक्षी तंवर ने टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। वे वर्ल्डवाइड देश की सबसे कमाऊ फिल्म दंगल का भी हिस्सा रही हैं। साक्षी वेब सीरीज भी कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

52 में भी कुंवारी है साक्षी तंवर

साक्षी तंवर 52 की उम्र में भी कुंवारी है। उन्होंने 2018 में एक 9 महीने की बेटी को गोद लिया था। उन्होंने इसका नाम दित्या रखा है।

Image credits: instagram

YRKKH के 3 TWIST: यह शख्स करेगा सुसाइड करने की कोशिश

7 PHOTO: ड्राइंग रूम से गार्डन तक, इतना आलीशान हैं TV की मधुबाला का घर

Maha Twist: Anupamaa में यह शख्स बन जाएगा विलेन

YRKKH SPOILER: शो में फिर आएगा लीप, यह होगी कहानी