Hindi

इस TV एक्टर ने खेती करने छोड़ी एक्टिंग, हुआ दिवालिया, तरसा पाई-पाई को

Hindi

टीवी एक्टर राजेश कुमार ने छोड़ी एक्टिंग

टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर एक्टर राजेश कुमार ने ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़कर नॉर्मल लाइफ जीने का फैसला था। 

Image credits: instagram
Hindi

राजेश कुमार ने किया कई TV शोज में काम

आपको बता दें कि राजेश कुमार ने बा बहू और बेबी, साराभाई बनाम साराभाई, मिसेज एंड मिस्टर शर्मा इलाहाबादवाले, बड़ी दूर से आए है जैसे कई टीवी शोज में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

राजेश कुमार ने छोड़ा मुंबई

2 दशक के लंबे करियर के बाद राजेश कुमार ने फैन्स को झटका दिया और मुंबई छोड़कर चले गए। 2018 में राजेश सासाराम गांव शिफ्ट हुए और खेती शुरू कर दी।

Image credits: instagram
Hindi

राजेश कुमार को हुए बुरे अनुभव

राजेश कुमार जब खेती कर रहे थे तो उन्हें बुरे अनुभव हुए। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था- बाढ़ जैसी आपदाओं से लेकर महामारी तक, मैंने खेती करते वक्त बहुत कुछ देखा।

Image credits: instagram
Hindi

राजेश कुमार हुए दिवालिया

हालिया इंटरव्यू में राजेश कुमार ने खुलासा किया कि वे दिवालिया हो गए थे और खेती के दिनों में उन्हें भारी नुकसान हुआ था। मेरी जेब में कुछ भी नहीं था।

Image credits: instagram
Hindi

राजेश कुमार ने कैसे की वापसी?

राजेश कुमार ने बताया- किसानों की मदद से उन्होंने मेरा फैमिली फार्मर नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया। प्राकृतिक सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए किसानों के साथ सहयोग किया।

Image credits: instagram
Hindi

राजेश कुमार ने एक्टिंग क्यों छोड़ी?

राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें टाइपकास्ट रोल मिल रहे थे। एक वक्त के बाद उन्हें कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिली। तो उन्होंने खेती करने का मन बनाया।

Image credits: instagram
Hindi

राजेश कुमार खेती संग मैनेज कर रहे एक्टिंग भी

आज की बात करें तो राजेश कुमार खेती के साथ-साथ एक्टिंग भी कर रहे हैं। उन्हें फिल्म हड्डी, वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री 2 और ये मेरी फैमिली सीजन 2 में देखा गया।

Image credits: instagram

GHKKPM Twists: सवि-ईशान कैसे पलटेंगे गेम? मजेदार होगा अपकमिंग एपीसोड

कौन है सलमान खान के शो का ये शख्स जिस पर लग चुके बेहूदी डिमांड के आरोप

क्या आपने देखा है तारक मेहता.. की स्टारकास्ट के रियल Life Partners को

Anupamaa Spoiler Alert: किसका MMS हुआ लीक, अनुपमा के उड़े होश