कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की पहली मुलाकात बरसातें के सेट पर हुई थी।
हालांकि, कुछ दिन पहले ही कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का ब्रेकअप हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवांगी करीब 37 करोड़ रुपए की मालकिन हैं।
कुशाल टंडन का नाम रिधिमा पंडित से भी जुड़ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिधिमा की नेटवर्थ 9 करोड़ रुपए है।
कुशाल टंडन की गौहर खान से मुलाकात बिग बॉस में हुई थी। गौहर खान कुल 40 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं।
इसके बाद कुशाल टंडन ने एलेना बोएवा को डेट करना शुरू कर दिया था। हालांकि, उनकी नेटवर्थ के बारे में ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है।
लाफ्टर शेफ 2 के स्टार की फीस जान होंगे हैरान, जानें कौन है हाइएस्ट पेड
'क्योंकि..' के STARS 17 साल पहले दिखते थे ऐसे, देखे ट्रांसफॉर्मेशन PIX
Leopard लुक में Shama Sikander, वाइल्ड एक्सप्रेशन ने किया इम्प्रेस
ये हैं TV के 5 पॉपुलर ब्रेकअप, अब लिस्ट में जुड़ा इस कपल का नाम