Hindi

रामायण सीरियल की सीता भी हो गईं पीएम मोदी की भक्त, देखें वजह

Hindi

दीपिका चिखलिया ने किए राम लला के दर्शन

अयोध्या में रामलला दर्शन के बाद रामायण फेम दीपिका चिखलिया ने कहा, 'सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने सनातनियों के लिए बहुत कुछ किया है'।

Image credits: dipika chikhlia instagram
Hindi

दीपिका चिखलिया ने की पीएम मोदी की तारीफ

रामानंद सागर के फेमस सीरियल रामायण की सीता यानि दीपिका चिखालिया ने पहली बार खुलकर पीएम मोदी की तारीफ की है।

Image credits: dipika chikhlia instagram
Hindi

राम लला को देखकर आश्चर्य में पड़ गईं दीपिका

दीपिका चिखलिया भगवान राम की मूर्ति देखकर आश्चर्यचकित रह गईं और कहा कि उनके चेहरे पर जो दिव्य प्रकाश उन्होंने देखा वह उनकी केवल कल्पना में ही था ।

Image credits: dipika chikhlia instagram
Hindi

भगवान राम के दर्शनों से हुईं अभिभूत

वह भगवान राम की मूर्ति देखकर सरप्राइज रह गईं, दीपिका चिखलिया ने कहा कि उनके चेहरे पर जो दिव्य प्रकाश उन्होंने देखा वह उनकी केवल कल्पनाओं में था।।

Image credits: dipika chikhlia instagram
Hindi

दीपिका चिखलिया की आंखों में आ गए आसूं

दीपिका चिखलिया ने कहा कि जब मैंने श्रीराम को देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गये। मुझे पता था कि यह भगवान राम का जन्म स्थान है, इसलिए राम जी यहां मौजूद हैं।'

Image credits: dipika chikhlia instagram
Hindi

दीपिका ने बताया अब कब आएंगी अयोध्या

दीपिका चिखलिया ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के बाद वे एक बार फिर भगवान राम का आशीर्वाद लेने आएंगी।' भगवान रामलला के दर्शन करने वाले भक्तों के दुख दूर करें।”

Image credits: dipika chikhlia instagram
Hindi

दीपिका चिखलिया का वर्क फ्रंट

दीपिका चिखलिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है । उन्होंने राज किरण के साथ 'सुन मेरी लैला' से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था।

Image credits: dipika chikhlia instagram
Hindi

दीपिका चिखलिया ने इन फिल्मोंमें भी किया काम

दीपिका ने 'रूपये दस करोड़', 'घर का चिराग' और 'खुदाई' जैसी  फिल्मों में एक्टिंग की है। उन्होंने विक्रम और बेताल में भी काम किया। वे धरतीपुत्र नंदिनी की शूटिंग में बिजी हैं।

Image credits: dipika chikhlia instagram

मां बनने वाली हैं TV की छोटी बहू? एक वीडियो ने किया यह इशारा

इस साल सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स की एक भी नहीं

ऐश्वर्या शर्मा के पति नील भट्ट ने कहा- बच्चे की कोशिश तो हैं लेकिन

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: सवि इस शख्स से लगाएगी मदद की गुहार