'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' की फाइनलिस्ट ऐश्वर्या शर्मा और उनके पति नील भट्ट बेबी प्लानिंग को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।
Image credits: Aishwarya Sharma instagram
Hindi
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट मना रहे वेकेशन
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट वेकेशन के लिए थाईलैंड में हैं । वहीं मीडिया में लगातार ये खबर आ रही हैं कि वे प्रेग्नेंसी की प्रिपेशन कर रहे हैं।
Image credits: Aishwarya Sharma instagram
Hindi
नील भट्ट बनना चाहते है पापा
एक न्यूज पोर्टल के दावा के मुताबिक नील भट्ट ने कहा है कि कौन कंपलीट फैमिली नहीं चाहता है, हम भी यही चाहते हैं।
Image credits: Aishwarya Sharma instagram
Hindi
पीक पर चल रहा नील भट्ट और ऐश्वर्या का करियर
नील भट्ट ने अपनी पेरेंटस बनने की इच्छा में 'लेकिन' भी जोड़ दिया था। उन्होंने कहा था कि फिलहाल हम अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।
Image credits: Aishwarya Sharma instagram
Hindi
ऐश्वर्या शर्मा फिलहाल नहीं बनना चाहती मां
वहीं पेरेंटस बनने की बात ऐश्वर्या शर्मा को रास नहीं आई है। उन्होंने तो इसके लिए सीधे मीडिया को आड़े हाथों ले लिया है।
Image credits: Aishwarya Sharma instagram
Hindi
ऐश्वर्या शर्मा ने मीडिया को ठहराया दोषी
ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है । उन्होंने लिखा - 'WOW, सिर्फ मीडिया ही ये तय करेगी कि हम बेबी प्लान कर रहे हैं या नहीं । एक और फेक न्यूज। आप सभी कमाल हैं।
Image credits: Aishwarya Sharma instagram
Hindi
ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट की बढ़ी फैन फॉलोइंग
'गुम है किसी के प्यार में' पत्रलेखा उर्फ ऐश्वर्या शर्मा और विराट उर्फ नील भट्ट की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है । दोनों की बड़ी पैन फॉलोइंग बन चुकी है।